अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 ट्रैक्टर किए सीज

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून*
””””””””””””””””””””””’
””””””””””””””””””””””’
*अवैध खनन के विरुद्ध वृहद कार्यवाही के तहत 6 ट्रैक्टर सीज*
=============================
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून महोदया के निर्देशानुसार जनपद में *अभियान अपराध एवं अपराधो की रोकथाम हेतु निर्धारित किये गये बिन्दुओ* के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून महोदय एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में विकासनगर *क्षेत्र मे अवैध खनन के विरुद्द कार्यवाही होतु* विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए।
आज *दिनांक 16-10-18 को कोतवाली विकासनगर पर सूचना प्राप्त हुई कि यमुना नदी की ढांग के नीचे हिमांचल प्रदेश की ओर से उत्तराखंड की सीमा मे कुछ व्यक्ति ट्रैक्टरो को यमुना घाटी मे ले जाकर घाटी की आड़ लेकर यमुना नदी मे अवैध खनन कर रहे है*
*सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर से अलग अलग पुलिस टीमो को गठित कर उक्त क्षेत्र मे अलग अलग तरफ से यमुना नदी घाटी मे चैकिंग व तलाश हेतु रवाना किया गया ।*
घटनास्थल यमुना नदी उत्तराखंड की सीमा से लगी हुई घाटी में पुलिस टीम को काफी व्यक्तियों द्वारा घाटी की आड़ में लगाए गए ट्रैक्टरों में अवैध खनन करना पाया गया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा हिम्मत और साहस का परिचय देते हुए यमुना नदी में जाकर घाटी को चारों तरफ से घेर कर अवैध खनन करने वाले व्यक्तियों की घेराबंदी की गई तो सभी ट्रैक्टर चालकों द्वारा *अचानक पुलिस कार्यवाही की भनक लगने पर मौके से ऊबड खाबड नदी के रास्तो व दूरी का फायदा उठा कर एकदम से अपने-अपने ट्रैक्टरों को यमुना नदी के बहाव में ले जाकर सभी ट्रैक्टरों को यमुना पार कर हिमाचल प्रदेश की ओर यमुना नदी के पश्चिमी छोर पर पेडो प बडी बडी झाडियो की आड मे ट्रैक्टरों के डाले को खोल कर ट्रैक्टरों में भरे अवैध खनन को नदी में गिरा कर खाली ट्रैक्टरों को नदी किनारे झाडियो की आड मे खड़ा छोड़कर मौके से भाग गए।*
गठित पुलिस टीम द्वारा किसी प्रकार यमुना नदी के बहाव को पार करते हुए यमुना नदी के पश्चिमी छोर पर खड़े ट्रैक्टरों के पास पहुंचे तो ट्रैक्टरों के आसपास पुलिस टीम को कोई व्यक्ति दिखाई नहीं दिया, ट्रैक्टरों के मालिकों का मौके पर काफी इंतजार किया एवं चालकों की आसपास जंगल झाडियो मे तलाश की गई तो कोई व्यक्ति दूर-दूर तक दिखाई नहीं दिया *मौके पर पहुंची पुलिस टीमों द्वारा नदी किनारे झाडियो व पेडो की आड मे खडे किये गये 6 ट्रैक्टरों को कब्जे पुलिस में लिया गया* अवैध खनन मे बरामद ट्रैक्टरों को खोदारी होते हुए चौकी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर पर लाकर दाखिल किये गये। सभी दाखिल ट्रैक्टरो के ईंजन नम्बर , चेसिस नम्बर लेकर परिवहन शाखा से ट्रैक्टर स्वामियो के नाम व पते तस्दीक कराये जा रहे है।
*सभी अवैध खनन भरे ट्रैक्टरों की रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया को प्रेषित की जाएगी। ट्रैक्टर स्वामियों के नाम पता तस्दीक होने पर सभी के विरुद्ध अवैध खनन संबंधी रिपोर्ट अपर जिला मजिस्ट्रेट महोदय खनन देहरादून को प्रेषित की जाएगी*
*अवैध खनन मे आज की कार्यवाही*
”””””””””””””””””””””””’
*06 ट्रैक्टर मय ट्राली* के अवैध खनन मे सीज।