FeaturedUttarakhand News

अवैध खनन के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई दो डम्पर व एक जेसीबी व अवैध खनन का जखीरा किया सीज पुलिस कर रही है इमानदारी से कार्य

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

थाना सहसपुर

दिनाँक 29.10.2018….अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही में 02 डम्पर एवम 01 जेसीबी , 01 अवैध भंडारण सीज।*
——————————————
आज *दिनाँक 29 अक्टूबर 18* को *थाना सहसपुर पुलिस* द्वारा *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदया* के निर्देश पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदया एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर महोदय* के निकट पर्यवेक्षण एवम श्रीमान एस0डी0एम0 विकासनगर महोदय के नेतृत्व में सम्पूर्ण थाना छेत्र में *अवैध खनन/अवैध रूप से संचालित हॉट मिक्सिंग प्लेट के विरुद्ध* चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप *गणपति हॉट मिक्सिंग प्लांट कल्याणपुर* में अवैध भंडारण करने के कारण प्लांट स्वामी पी0डी0 शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए *सीज कर कब्जे पुलिस लिया गया। उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।*

*की गई कार्यवाही….*
———————-
*1* . डम्पर ——— *02*
*3* . जेसीबी——– *01*
*4* . अवैध भंडारण— – *01*
*अवैध भंडारण 755 घन मीटर।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button