अवैध खुखरी सहित दो शातिर अभियुक्त पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सहसपुर
*दो शातिर दो अवैध खुखरी सहित गिरफ्तार।*
———————————————
*दिनाँक 28.11.18*
——————————
दिनांक 27-11-18/28-11-18 की रात्रि में *श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया* के निर्देशन में *श्रीमान पुलिस् अधीक्षक ग्रामीण एवम श्रीमान छेत्रधिकारी विकासनगर* के निकट पर्यवेक्षण में *थाना सहसपुर पुलिस* द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके फलस्वरूप दो अभियुक्त *1. इलताफ़ एवम 2. मुख्तयार* को एक-एक अवैध खुखरी सहित *ढाकी पुल से* से *अन्तगत धारा 25/4 आर्म्स एक्ट* में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।
अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ की गई तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह दोनों नशा बेचने और चोरी करने के आदि है। *पहले भी कई बार जेल जाना बताते हुए उसकी पैरवी एवम घर के खर्च आदि के लिए पैसों की जरूरत होना बताते हुए आज रात्रि में किसी दुकान आदि में चोरी करने के इरादे से घूमना बताते हुए अपने पास अवैध खुखरी रखना बताया, यदि कोई देख ले तो उसको डराने एवम जानवर का रस्सा आदि काटने के लिए साथ मे अवैध खुखरी रखने की बात स्वीकार की गई है* ।
*नाम पता अभियुक्त…* ..
——————————
*1* . इलताफ पुत्र यासीन निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर जिला देहरादुन उम्र 41 वर्ष ।
*2* . मुख्तयार पुत्र मुस्ताख़ निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष।
*बरामदगी…* .
————-
*1* . *दो अवैध खुखरी।*
*आपराधिक इतिहास…*
—————————-
*अभियुक्त इलताफ़..* .
————————–
*1* . मु0अ0स0 45/13 धारा 8/20/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सहसपुर।
*2* . ” ” ” 13/2016 ” ” 8/20 एनडीपीएस एक्ट ” ” ” ।
*3* . ” ” ” 51/17 ” ” 25/4 आर्म्स एक्ट ” ” ।
*4* . ” ” 360/17 ” ” 8/20 एनडीपीएस एक्ट ” ” ।
*2. अभियुक्त मुख्तयार* ….
——————————
*1* . मु0अ0स0 337/18 धारा 380/411 भादवि थाना सहसपुर।
…..अभियुक्तगण को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।।




