अवैध सट्टे की खाई बाड़ी करते हुए अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड
थाना कैंट*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही किए जाने संबंधी निर्गत निर्देशों के क्रम में चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 26/06/18 को समय 21:40 बजे क्षेत्राधिकारी मसूरी महोदय के निर्देशन में थाना कैंट पुलिस द्वारा चेकिंग / रात्रि गस्त के दौरान टपकेश्वर गेट के पास वीरपुर रोड़ देहरादून से अभियुक्त दिनेश खड़का पुत्र नारायण सिंह खड़का नि0 523 गढ़ी कैंट, देहरादून उम्र 36 वर्ष करीब को अवैध सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए पाए जाने पर तथा अभियुक्त के कब्जे से एक पेन, गत्ता व 6170/- रुपये बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना कैन्ट पर मु0अ0स0- 106/18 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
*बरामदगी का विवरण*
पर्चा सट्टा, पेन गत्ता व 6170 /- रुपये।
*नाम अभियुक्त*
दिनेश खड़का पुत्र नारायण सिंह खड़का नि0 523 गढ़ी कैंट, देहरादून उम्र 36 वर्ष करीब ।
*पुलिस टीम*
उ0नि0 शांति प्रसाद चमोली
का0 अशोक कुमार
का0 सन्तोष कुमार ।