FeaturedUttarakhand News

अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र विजय रावत व अजय दत्ता देहरादून उत्तराखंड।

थाना रायपुर

*एक नशा तस्कर स्मेक (मॉर्फिन) के साथ गिरफ्तार।*
———————————————
दिनांक 01-07-18 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर एवम क्षेत्राधिकारी डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में थाना रायपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके फलस्वरूप एक अभियुक्त रवि उर्फ पोता पुत्र सुनील निवासी- सुन्दरवाला ओखला गाव रायपुर को 5.10 ग्राम स्मैक के साथ अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्त से गहनता से पूछताछ की गई तो इसके द्वारा बताया गया कि वह खुद स्मैक पीता है व पैसो के लालच में बरेली से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर रायपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट आदि को मोटे दाम में बेचता है।
अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर अन्य नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।।

*नाम पता अभियुक्त …..*
——————————
1 . रवि उर्फ पोता पुत्र सुनील निवासी- सुन्दरवाला ओखला गाव रायपुर उम्र 24 वर्ष।

*बरामदगी ….*
————-
*1 . * 5.10 ग्राम अवैध स्मैक (मॉर्फिन)*

*गिरफ्तार करने वाली टीम:-*

1. उ०नि० राहुल कापड़ी
2. म०का० शोभा सेमवाल
3. का० महेश उनियाल
4. का० विजय

आपराधिक इतिहास….
—————————— अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

.अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button