अवैध स्मैक के साथ पुलिस ने अभियुक्त किए गिरफ्तार

थाना राजपुर जनपद देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा नशे के विरूध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत व पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देश न में गठित राजपुर पुलिस टीम द्वारा ठोस पतारसी-सुरागरसी करते हुये देर रात्रि हैलीपेड के पास रोड पर अभियुक्त नावेद से 10 ग्राम व अभियुक्त दानशि से 08 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त गणों का नाम व पता-
1- नावेद पुत्र तस्लीम निवासी मौहल्ला किला मंगलौर जिला हरिद्वार
2- दानिश पुत्र फूल मौहम्मद निवासी मौहल्ला किला मंगलौर हरिद्वार
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ पर बताया कि हम लोग मंगलौर के रहने वाले है तथा पुताई का काम करते है। तथा हम लोग बरेली से स्मैक लाकर परेड ग्रांउड के आसपास फुटकर मात्रा में बेचते है।
पुलिस टीम-
1- श्री अरविन्द कुमार थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 सुनील कुमार चौकी प्रभारी आईटी पार्क राजपुर।
3- कानि0 19 नरेन्द्रपुरी
4- कानि0 887 अरूण राठौर
5- कानि0 1297 संजीत कुमार
6- कानि0 980 गोनीपुरी
पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र अजय दत्ता व वीजय रावत देहरादून उत्तराखंड।।