आँनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले दिल्ली व हरियाणा गिरोह पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौड़ देहरादून उत्तराखंड
*थाना प्रेम नगर*
*ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने पर दिल्ली हरियाणा का गिरोह देहरादून के प्रेम नगर से गिरफ्तार, करीब ₹ 54000/- नगदी बरामद एवं करीब ₹ 300000/- अकाउंट ट्रांजैक्शन फ्रीज, 6 मोबाइल फोन बरामद, लैपटॉप बरामद एवं 3 अभियुक्त ऑनलाइन क्रिकेट मैच* *सट्टा लगाते गिरफ्तार*
विगत कुछ दिनों पूर्व सूचना प्राप्त हुई की दिल्ली और हरियाणा के सट्टेबाज देहरादून में अलग-अलग स्थानों पर रहकर ऑनलाइन मैच की सट्टेबाजी कर रहे हैं। इस सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा थाना प्रेमनगर को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा क्षेत्र में सक्रिय सटोरियों की सुराग रस्सी पता रस्सी करने एवं ऑनलाइन मैचों की जानकारी करने हेतु आदेशित किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया। जिस के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में सट्टेबाजी एवं ऑनलाइन मैच खिलाने वालों के विरुद्ध सुराग रस्सी पता रस्सी की गई एवं क्षेत्र में बाहर से रहने वाले व्यक्तियों के सत्यापन के दौरान इस तरह की सूचनाएं संकलित की गई इसी क्रम में प्रेम नगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि स्मिथ नगर में हरियाणा एवं दिल्ली के 3 लोग रह रहे हैं, जो लाइव मैच पर क्रिकेट का सट्टा लगाते हैं एवं जिससे मोटी आमदनी करते हैं इस बार इनके संबंध में जानकारी की गई एवं गोपनीय सूचना संकलित की गई आज 28/01/19 शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक ईएसपीएन पर लाइव मैच 20- 20 चल रहा था। जिस संबंध में सूचना प्राप्त हुई कि उक्त लाइव मैच का क्रिकेट का सट्टा स्मिथ नगर मैं एक घर के पास कार में चल रहा है। जिस पर क्षेत्राधिकारी नगर महोदय को अवगत कराकर थानाध्यक्ष प्रेम नगर के नेतृत्व में सादे वस्त्रों एवं वर्दी में टीम गठित की गई एवं गठित टीम द्वारा सिखलाई तरीके से उक्त कार को को घेर घोट कर पकड़ लिया, जहां पर देखा कि कार में मोबाइल फोन पर एवं लैपटॉप पर लाइव मैच चल रहा है एवं एक मोबाइल पर लाइन क्रिकेट चल रही है जिस पर क्रिकेट का भाव लग रहा है एवं भाव के हिसाब से अभियुक्तों के पास कार में रखे मोबाइलों पर सट्टा लगाने वालों की फोन कॉल आ रही है जो अपना अपना भाव लगा रहे हैं। अभियुक्त गण उक्त भाव एवं सट्टे का एक कॉपी में लिख रहे हैं, जिससे यह यकीन हो गया कि अभियुक्त गण लाइव मैच का सट्टा लगा रहे हैं। अभियुक्त गणों को लाइव मैच का सट्टा लगाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।
*अभियुक्त गणों के नाम पते इस प्रकार हैं*
1. *भीमसेन पुत्र श्री नंदलाल निवासी वार्ड नंबर 1 महरौली थाना महरौली नई दिल्ली उम्र करीब 35 वर्ष
2.अरुण कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी हाथी चौक करनाल थाना सदर जिला* करनाल हरियाणा उम्र 49 वर्ष
3.दीपक पुत्र श्याम मुरारी निवासी अर्जुन नगर गुड़गांव थाना सदर जिला गुड़गांव हरियाणा उम्र 35 वर्ष
*बरामदगी*
उपरोक्त अभियुक्त गणों से लाइव सट्टा लगाने के उपकरण बरामद हुए।
1.. एक मोबाइल, जिसमें क्रिकेट लाइन चल रही है, जिस पर क्रिकेट का भाव चल रहा था।
2..एक मोबाइल फोन जिस पर लाइव मैच चल रहा है।
3..एक लैपटॉप लेनोवो इस पर भी लाइव मैच चल रहा है।
4..पांच अन्य मोबाइल फोन जिस पर अनेकों ग्राहक क्रिकेट का सट्टा लगाने के लिए कॉल कर रहे थे
5..तीन रजिस्टर जिसमें ग्राहकों के सट्टा लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया जा रहा था
6..एक केलकुलेटर
7..एक कार स्विफ्ट डिजायर जिसमें बैठकर सट्टा क्रिकेट मैच लगाया जा रहा था
8..करीब 54 हजार नगद रुपए जो सट्टे से अर्जित रुपए हैं
9..दो अकाउंट्स खातों के एटीएम कार्ड जिसमें करीब ₹300000 का ट्रांजैक्शन मोबाइल में रिकॉर्ड है
*पुलिस टीम*
क्षेत्राधिकारी नगर शेखर चंद सुयाल
दिलबर सिंह नेगी थानाध्यक्ष प्रेम नगर
शिशुपाल राणा चौकी प्रभारी
कॉन्स्टेबल केसर मुस्तफा जैदी
कॉन्स्टेबल प्रदीप
कॉन्स्टेबल अमित
कॉन्स्टेबल नरेंद्र
महिला कांस्टेबल हिमानी
महिला कॉन्स्टेबल गंगा यादव