आज कांवली रोड़ पर खड़ी सेंट्रो कार से चोर ने उड़ाए दो मोबाइल अपनी कार को देखता मालिक और क्षेत्र में पूछताछ करता पुलिसकर्मी साथ मे कार मालिक
कांवली रोड़ पर खड़ी एक कार से टप्पेबाज ने कर का दरवाजा खोल कर उड़ाए दो मोबाइल।
आज 1अक्टूबर को दिन दहाड़े कांवली रोड़ पर खड़ी कार से टप्पेबाज ने कार का दरवाजा खोल कर बड़ी आसानी से दो मोबाइल उड़ा दिए।कार मालिक अपनी सेंट्रो कार जिसका न0 DL7CA 2128 को खड़ी करके नजदीक ही पास की आटा चक्की से कुछ सामान लेने गए और जब सामान लेकर गाड़ी पर गए तो दरवाजा खुला देखकर उनकी नजर अपने मोबाइल पर गई जोकि डेस्कबोड पर रखे थे।
वो गायब थे।गाड़ी मालिक ने कांवली रोड़ लक्ष्मण चौकी पुलिस को सूचना दी पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आटा चक्की की सीसीटीवी फुटेज देखी तो आटा चक्की के दोनों दरवाजे बहार की ओर खुले होने की वजह से फुटेज में कुछ दिखाई नही दिया।जबकि पुलिस आस पास के इलाके में छानबीन कर रही है।चौकी इंचार्ज लोकेंद्र बहुगुणा का कहना है कि कुछ और जगह भी सीसीटीवी कैमरे लगे हैं।अगर फुटेज में कुछ दिख जाता है तो जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।