आतंकवादियों द्वारा आई एम ए में घुसपैठ करने वाले चारों आतंकवादियों को जिंदा पकड़ा बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
मॉक ड्रिल
जनपद देहरादून में कई महत्वपूर्ण स्थान/ शिक्षण संस्थान , स्कूल कालेज आदि स्थित है तथा जनपद देहरादून पर्यटन की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण स्थल है। दुनिया भर में हो रही आतंक वादी गतिविधियों के दृष्टिगत जनपद को आतंकी गतिविधियों से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से आर्मी तथा जनपद पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर सयुक्त रूप से आज दिनांक 10/05/2018 को आई.एम.ए तथा सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों पर माक ड्रिल का आयोजन किया गया। माक ड्रिल के तहत आज प्रात: 09:30 बजे आर्मी इंटेलीजेंस को सूचना मिली कि जनपद देहरादून में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों में से किसी एक में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ का प्रयास किया जा रहा है। जिस पर तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद 11 स्थानों पर, जहाँ सैन्य प्रतिष्ठान या उससे से जुडे औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित है, में रैड अलर्ट जारी करते हुए, सम्बन्धित थानों से पुलिस बल को उक्त प्रतिष्ठानों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से नियुक्त करते हुए सघन चैकिगं अभियान प्रारम्भ किया गया। चैकिंग अभियान के दौरान बम डिस्पोजल स्कवाड, डाग स्कवाड की मदद से जनपद देहरादून के समस्त आंतरिक मार्गों तथा सीमावर्ती इलाकों में अस्थायी बैरियर लगाकर जनपद के अन्दर एवं बाहर जाने वाले सभी वाहनों/ व्यक्तियों की चैकिंग सुनिश्चित करते हुए, संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु सम्बन्धित थानों में लाया गया। तथा आतंकवादी निरोधक दस्ता व क्यू.आर.टी. टीम को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये तैयारी की हालत में रखा गया। समय करीब 03:30 बजे सांय पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि चार आतंकवादी द्वारा आई.एम.ए. के टोंस सैक्टर के पास देखे गये है। उक्त सूचना पर ऑपरेशनल कमाण्डर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, इंसीडेंट कमाण्डर पुलिस अधीक्षक नगर समेत समस्त पुलिस तंत्र को अलर्ट किया गया। कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी थानो को वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए कोतवाली कैंट थाना प्रेमनगर, थाना बसंतविहार, व चौकी पंडितवाडी, प्रभारियों को पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करने के निर्देश दिएगये। साथ ही मौके पर ए.टी.एस., क्यू.आर.टी., बम डिस्पोजल स्कवाड, डाग स्कवाड , रिजर्व पुलिस बल, पी.ए.सी, को मय अस्लाहों के मौके पर पहुँचने के निर्देश दिए गये।पुलिस उच्चाधिकारियों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, आई.एम.ए से निकलने वाले तथा बाहरी क्षेत्र से सम्पूर्ण यातायात को डाईवर्ट कराया गया। ए.टी.एस तथा क्यू.आर.टी टीमों द्वारा आर्मी की क्यू.आर.टी. टीम के साथ समन्वय स्थापित कर आपरेशन की संभाल ली गयी। दोनो टीमों द्वारा सयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आई.एम.ए. मे घुसपैठ करने वाले चारों आतंकवादियों को जिन्दा पकडा गया।
आपरेशन समाप्त होने के पश्चात पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्र की कांबिग की गयी तथा बी.डी.एस टीम द्वारा आई.एम.ए परिसर में आतंकवादियों द्वारा लगाये गये बमों को खोजकर उन्हे डी-फ्यूज किया गया। माक ड्रिल के पश्चात पुलिस तथा आर्मी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्त बल की डी- ब्रीफिंग की गई।