आप की सरकार बनी तो निःशुल्क बिजली, महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह, बेरोजगारी भत्ता व अच्छे अस्पताल देगी।
मसूरी। आम आदमी पार्टी से धनोल्टी विधानसभा प्रत्याशी अमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी ने उन्हें चार कार्यो का दायित्व सौंपा है जिसे वह जिम्मेदारी के साथ पूरा करने का प्रयास करेंगे व पार्टी की भावना को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। जिसमें अच्छी शिक्षा, अच्छी स्वास्थ्य सुविधा, निःशुल्क बिजली, महिलाओं को एक हजार रूपया प्रतिमाह व बेरोजगारों को रोजगार गारंटी अन्यथा बेरोजगारी भत्ता। मालरोड कुलड़ी स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में पत्रकारों से बातचीत में आम आदमी पार्टी के नेता व धनोल्टी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी अमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता के हितों की बात करती है आम जनता की पीड़ा को समझती है जिसके कारण इस चुनाव में पार्टी के यही ंखास मुददे होंगे। उन्होंने कहा कि कई लोग कहते हैं कि इसे कैसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में जनता ने आम आदमी पार्टी की सरकार बनाई तो दिल्ली के मॉडल को उत्तराखंड में लागू किया जायेगा आज दिल्ली में स्कूलों की दशा बहुत अच्छी है, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहल्ले तक में हैं वहीं जहां तक बिजली का सवाल है तो जब दिल्ली में बिजली निःशुल्क दी जा सकती है तो मेरी विधानसभा तो बिजली उत्पादन क्षेत्र में आती है। पार्टी हर घर को तीन सौ यूनिट बिजली निःशुल्क देगी। वहीं कहा कि महिलाओं की आर्थिक स्थित को देखते हुए हर महिला को एक हजार रूपया प्रतिमाह दिया जायेगा ताकि उनका जीवन स्तर उपर उठ सके। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में बेरोजगारी को कम करने के लिए पार्टी की ओर से घोषणा की गई है कि हर बेरोजगार को रोजगार दिया जायेगा व जब तक रोजगार नहीं दिया जायेगा तब तक उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्र की जनता, जौनपुर, थौलधार, सकलाना की जनता को भरोसा दे रहा हूं कि अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो इन बिंदुओं पर कार्य किया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राजनैतिक दल ऐसे जरूरी मुददों पर मौन बैठे हैं व केवल अपनी बात कह रहे हैं उन्हें जनता के हितों की योजनाओं से कोई लेना देना नहीं है। इस मौके पर प्रकाश राणा, विपिन पंवार, भरत बंगारी, शैलेंद्र बिष्ट, अजय राव व सुनील मलिक मौजूद रहे।