इंडोर कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 को ताजगंज आगरा होटल चाणक्य में आयोजित हुई यह प्रतियोगिता
इंडोर कॉन्टिनेंटल इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप 2021 को ताजगंज आगरा होटल चाणक्य में आयोजित हुई यह प्रतियोगिता उत्तराखंड में जीती फर्स्ट पोजीशन पर उत्तराखंड दूसरे पर असम तीसरे पर उत्तर प्रदेश रहा जिसमें उज्जवल मार्शल आर्ट अकादमी के बच्चों ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया प्रतियोगिता में उत्तराखंड राजस्थान मध्य प्रदेश झारखंड असम बेंगलुरु तेलंगाना पंजाब जम्मू-कश्मीर हैदराबाद कर्नाटका उत्तर प्रदेश नेपाल सहित अन्य राज्य के 300 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया
जिसमें प्रथम स्थान पर उत्तराखंड देहरादून से कन्या गुरुकुल रहा कन्या गुरुकुल के बच्चों ने 13 गोल्ड 10 सिल्वर तीन ब्रोंज हासिल किए जिसमें गोल्ड मेडल लाने वाले बच्चों का नाम सारिका चौधरी, बौद्ध वी ,इंदु, अंजलि, भूमिका शर्मा नंदिनी सिंह, दीपानविता पांडे ,मैथिली राणा, रुद्र ,कल्पना, सौम्या,
अमित चमोली, सिल्वर मेडल लाने वाले बच्चों का नाम उज्जवल, खुशी, भूमिका अरोड़ा ,पायल, शुभांगिनी ,वेदिका ,लक्षिता, शीतल इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड देहरादून से कन्या गुरुकुल प्रथम स्थान पर रहा कोच का नाम सुरेंद्र कुमार एवं अजय गुरुंग भी उपस्थित रहे