इनरव्हील ने बच्चों को मुंह की स्वच्छता व हाथ धोने के तरीके बताने के साथ सीनियर छात्राओं के लिए वैंडिग मशीन लगाई।
मसूरी। इनरव्हील क्लब मसूरी ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर इंटर कालेज में प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मुंह की स्वच्छता व स्वास्थ्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया, वहीं बच्चों को हाथ धोने के तरीके सिखाये व सीनियर छात्राओं के लिए विद्यालय में सेनेटरी पैड वैंडिग मशीन लगाई।
महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर सभागार में इनरव्हील के तत्वाधान में आयोजित ओरल हैल्थ कार्यक्रम का शुभारभं इनरव्हील अध्यक्ष रश्मि कर्णवाल ने किया उन्होंने इस मौके पर विद्यालय के प्राथमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मुंह की स्वच्छता व स्वास्थ्य के लिए कार्यशाला में आई चिकित्सक डा. सृष्टि कर्णवाल सहित अध्यापकों, अध्यापिकाओं व बच्चों का स्वागत किया। इस मौके पर डा. सृष्टि कर्णवाल ने बच्चों को बताया कि मुंह को किस प्रकार स्वच्छ रखा जाता है उसके लिए क्या करना होता है। पेस्ट किस तरह करना है व कितनी बार करना है। उन्होंने इस मौके पर बच्चों को हाथों को धोने के तरीके भी बताये। व बताया कि किस तरह से हाथोें को धोया जाता है व हाथों की सफाई की जाती है। साबुन का किस तरह प्रयोग करना है। क्यो ंकि ये सभी चीजें जीवन का अहम अंग है और रोज इससे गुजरना पड़ता है। इस मौके पर बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे जिसमें अधिकतर महिलाएं छोटे बच्चों को गोद में रखकर लायी थी उन्हें भी हाथों व मुह को साफ रखने को बारे में जानकारी दी ताकि वह घर में बच्चों को सही तरीके से मुंह साफ रखने व हाथों की सफाई करने को प्रेरित कर सकें। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को टुूथ पेंस्ट भी निःशुल्क वितरित किए गये। इनरव्हींल क्लब ने इस दौरान विद्यालय में एक और प्रोजेक्ट किया जिसके तहत विद्यालय में पढ़ने वाली सीनियर छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड वैंडिग मशीन लगायी गई। ताकि सीनियर छात्राएं इसका उपयोग कर सकें व अपने शरीर को रोगों से बचाये रख सकें। कार्यक्रम में इनरव्हील सचिव किरन त्रिपाठी ने क्लब की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। वहीं बच्चों के अभिभावकों का आहवान किया िकवे जो तरीके यहां पर सिखाये गये हैं उसी तरह से बच्चों के मुंह व हाथों कि सफाई करें ताकि वे स्वस्थ्य रह सकें। कार्यक्रम में डा. सृष्टि का विशेष आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने बच्चों को मुह व हाथ स्वस्थ्य रखने की जानकारी प्रदान की। इस मौके पर आईएसओ प्रभा अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष मनीषी संघल, एडीटर रीना माथुर, कोषाध्यक्ष जैजैवंती कर्णवाल सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।