FeaturedNational NewsUttarakhand News

इनामी अपराधियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई 10 दिनों में कई वर्षो से फरार पांच ईनामी अपराधियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार पुलिस की बड़ी कामयाबी

देहरादून, ईनामी अपराधियों के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की ताबड़तोड़ कार्यवाही, विगत 10 दिनों में कई वर्षों से फरार 05 ईनामी अपराधियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड महोदय के दिशा-निर्देशों में ईनामी वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सम्पूर्ण राज्य में अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में वांछित/ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु टीमें गठित कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था, इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर तथा थाना पटेलनगर पर नियुक्त पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही करते हुए दिल्ली, मुम्बई तथा ऋषिकेश क्षेत्र से 03 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिनका विवरण निम्नवत है।
कोतवाली नगर देहरादून,अपहरण के अभियोग में पिछले 25 सालों से वांछित चल रहा 10000/- रू0 का ईनामी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,
ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, गठित टीमो द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है। साथ ही सर्विलांस के माध्यम से उक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही है। सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0:,423/95 धारा: 363, 366 भादवि में 25 सालों से वांछित अभियुक्त जसविन्दर पुत्र जोगेन्द्र निवासी: लाजपतनगर दिल्ली को दिनाँक 01-01-2021 को मुम्बई से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। अभियुक्त द्वारा 1995 में एक लडकी का अपरहण किया गया था तथा लडकी को लावारिस हालत में छोडकर फरार हो गया था। उसके बाद से अभियुक्त लगातार अपने ठिकाने बदलता रहा तथा पुलिस की पहुंच से दूर था। इनामी अपराधियो के सम्बन्ध में टीमें गठित करने के सम्बन्ध में पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा अभियान चलाने हेतु आदेशित किया गया था। इसी अभियान के दौरान उ0नि0 राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम द्वारा अभियुक्त के रिश्तेदारों परिचितों तथा सम्बन्धित लोगों के खातों की जानकारी की गयी तो पता चला कि अभियुक्त उपरोक्त मुकदमे के बाद से विभिन्न स्थानों पर अपने ठिकाने बदलता रहता है तथा वर्तमान समय में पुणें मुंबई में किसी स्थान पर रह रहा है। इस संबंध में टीम द्वारा पुणें मुम्बई जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम
निरीक्षक श्री शिशुपाल सिंह नेगी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर,
उ0नि0 श्री राजीव कुमार, थाना कोतवाली नगर, कां0 427 मनोज यादव कोतवाली पटेलनगर, देहरादून
2500-2500 रू0 के 02 ईनामी अभियुक्तों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना का विवरण दिनांक 07-04-2019 को कोतवाली पटेलनगर पर वादी दिनेश्वर पण्डित पुत्र मुकेश्वर पंडित निवासी देवऋषि एन्क्लेव देहराखास निकट शिव मन्दिर पटेलनगर देहरादून द्वारा एक प्रार्थना पत्र खुद के साथ अभियुक्त गौरव व सरोज गुप्ता द्वारा आपराधिक षड्यन्त्र रचकर कारगी ग्रान्ट में लोन पर चल रहे मकान को 22 लाख रूपये का लोन छिपाते हुये बेचने के समबन्ध मे दिया था, जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0म0 155/19 धारा 420/120 बी भादवी बनाम गौरव गुप्ता आदि पंजीकृत हुआ था, तभी से दोनो आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो की फरारी के दौरान चल सम्पति कुर्क कर ली गयी परन्तु उसके उपरान्त भी दोनो आरोपी गिरफ्तारी से बाहर थे, जिन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डा0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा 2500-2500 हजार रू0 का ईनाम घोषित किया हुआ था।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही


ईनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना पटेलनगर पर 02 अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था, गठित टीमो द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी/पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया, साथ ही सर्विलांस के माध्यम से उक्त अभियुक्तों के सम्बन्ध में लगातार जानकारी एकत्रित की जा रही है। सर्विलांस के माध्यम से प्राप्त उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 155/19 धारा – 420/120बी में वांछित अभियुक्तगणों गौरव गुप्ता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई। उक्त जानकारी के आधार पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गौरव गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी गौरव गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी म0 नं0 203 चुक्खु मौहल्ला थाना कोतवाली नगर देहरादून रामनगर थाना जगतपुर दिल्ली मे नाम बदलकर गौरव सिंघल के नाम से रह रहा था आरोपी तुराबनगर गाजियाबाद मे वैडिंग नाम से कपड़े की दुकान किराये पर लेकर चला रहा था, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी सरोज गुप्ता अपना नाम बदकर नीरू उर्फ प्राची के प्राची के नाम से आवास विकास कालोनी ऋषिकेश में रह रही है। जिसके आधार पर अभियुक्ता सरोज गुप्ता को आवास विकास कालोनी ऋषिकेश स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया गया । दोनो ईनामी अपराधियो को समय मे मा०न्याया0 के समक्ष पेश किया जायेगा । नाम पता गिरफ्तार /ईनामी अभियुक्तगण, गौरव गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी म0न0 203 चुक्खु मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 42 वर्ष, 2- सरोज गुप्ता पत्नी गौरव गुप्ता नि0म0न0 203 चुम्खु मौहल्ला, थाना कोतवाली नगर, देहरादून, उम्र- 40 वर्ष
मार्गदर्शन / निर्देशन राजपत्रित अधिकारी, श्वेता चौबे, पुलिस अधीक्षक नगर जनपद देहरादून,
अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, जनपद देहरादून,
पुलिस टीम, प्रदीप कुमार राणा, प्रभारी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून, उ0नि0 श्री नीरज चौधरी, थाना पटेलनगर, उ0निरी0 श्री सुरेश कुमार, थाना पटेलनगर, कानि0 707 चमन कुमार, चौकी आईएसबीटी थाना पटेलनगर, कानि0 565 राजीव कुमार, चौकी आईएमबीटी थाना पटेलनगर,
कानि0 1106 मनोज कपिल, थाना पटेलनगर, कानि0 559 योगेश कुमार, थाना पटेलनगर, म0कानि0 कविता, थाना पटेलनगर देहरादून,
म0कानि0 963 ललिता, असवाल थाना पटेलनगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button