Featured

ईसी मेमोरियल इनविटेशनल इंटर स्कूल स्विमिंग ओवर ऑल ट्राफी वाइनबर्ग एलन ने जीती।

ईसी मेमोरियल इनविटेशनल इंटर स्कूल स्विमिंग ओवर ऑल ट्राफी वाइनबर्ग एलन ने जीती।

मसूरी। वाईनबर्ग-एलन स्कूल, ने वर्ष 2022 के लिए 11वीं मिसेज ई.सी वेस्ट मेमोरियल इनविटेशनल इंटर-स्कूल स्विमिंग ट्रॉफी जीती। ज्ञानंदा स्कूल, देहरादून फर्स्ट रनर अप रहा। दो दिवसीय स्विमिंग प्रतियोगिता आयोजन हर साल वेनबर्ग-एलन स्कूल, मसूरी द्वारा स्कूल की पहली प्रिंसिपल ई.सी वेस्ट की स्मृति में किया जाता था।

प्रतियोगिता में देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के कई स्कूलों ने भाग लिया। इस वर्ष स्विमिंग प्रतियोगिता में यूनिसन वर्ड स्कूल, ज्ञानंदा स्कूल, होपटाउन स्कूल, देहरादून से एडोरोइट प्रोग्रेसिव स्कूल, मसूरी इंटरनेशनल स्कूल, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, रुड़की और पिंग्रोव स्कूल सोलन हिमाचल प्रदेश पीहू उनियाल और होपटाउन स्कूल की वेदांती दवे, पिंग्रोव स्कूल, सोलन हिमाचल गुरलीन, ज्ञानंदा स्कूल की अनीतिका गोयल, एडोरोइट प्रोग्रेसिव स्कूल की सानवी शर्मा, प्रियल कुमार, रिद्धि गुप्ता, वेनबर्ग एलन की छवि सांगवान को मीट का सबसे होनहार तैराक घोषित किया गया। प्रतियेागिता की व्यक्तिगत चौंपियन सब-जूनियर डिवीजन में वाइनबर्ग एलन स्कूल की अर्शिया सिन्हा, जूनियर डिवीजन में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल की नादिया सोनी, इंटरमीडिएट डिवीजन में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की परिहान दवे और सीनियर डिवीजन में वाइनबर्ग एलन स्कूल की स्तुति सरवागी ने जीती। वर्ष 2022 की चौंपियनशिप के लिए ओवरऑल ट्रॉफी मेजबान स्कूल वाइनबर्ग ऐलन स्कूल ने जीती, जबकि ज्ञानंदा स्कूल, देहरादून प्रथम रनर अप, व यूनिसन वर्ड स्कूल, देहरादून को दूसरा रनर अप घोषित किया गया। सीनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक, पी. रैडक्लिफ और ई. टिंडेल ने विजेताओं को ट्राफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए। प्रधानाचार्य एल. टिंडेल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और सभी स्कूलों को उनकी उत्साही भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने तैराकी कोच समंदर सिंह, सुमन सिंह और चंपा ढाकपा को भी सफलतापूर्वक प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर महिपाल सिंह, अंजना देवी, उषा शीतल, मुनीश कुमार, दलजीत कौर, रश्मि, सुरभि, नबनिता देबनाथ, जगमोहन नेगी, ताशी छेरिंग और अनिल चौधरी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button