उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक न्यूज़ एंकर के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड
उतराखण्ड।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के प्रति अपमान जनक टिप्पणी किये जाने पर टीवी रिपब्लिक भारत न्यूज़ चैनल के ऐंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए,505,501 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किये जाने हेतु देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के समक्ष शिकायत कराई दर्ज।
देहरादून,22 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने टीवी रिपब्लिक भारत के ऐंकर अर्नब गोस्वामी के द्वारा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी जी के परिपेक्ष में की गयी। अमर्यादित,निम्नस्तरीय व अशोभनीय टिप्पणी की कठोर निंदा करते हुए टीवी एंकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने हेतु कल देर रात एसएसपी अरुण मोहन जोशी देहरादून को लिखित में शिकायत दर्ज कराई।प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने देहरादून एसएसपी अरुण मोहन जोशी के समक्ष दर्ज़ शिकायत के साथ टीवी एंकर के न्यूज़ क्लिप को संलग्न कर तुरंत एफआईआर पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि रिपब्लिक टीवी के ऐंकर द्वारा सोनिया गांधी जी के परिपेक्ष में की गयी अमर्यादित भाषा से कांग्रेस की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचेंगा तथा देश के विभिन्न धर्मों के बीच सामाजिक असौहार्द का वातावरण बनेगा।




