FeaturedNational NewsUttarakhand News

उत्तराखंड पौड़ी जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी मंजू बालियान जरूरत मन्दो को मास्क व सेनिटाइजर वितरण करते हुए।

उत्तराखंड पुलिस की महिला पुलिसकर्मी प्रजापति मंजू बालियान की देश/प्रदेश की जनता से सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की अपील के साथ साथ स्वम कर रही है निशुल्क सेनिटाइजर एवं मास्क के साथ अन्य सामग्री वितरण कर रही है।
उत्तराखंड के पौड़ी जिले में तैनात महिला पुलिसकर्मी मंजू बालियान जरूरत मन्दो को जरूरत की किट सामग्री पहुंचा रही है,वहीं दूसरी ओर अपने दिल में समाजसेवा का जज्बा लिये,कोरोना काल के लॉकडाउन में भी उन्होंने जरूरतमन्दो को निस्वार्थ भाव से निशुल्क राशन,कपडे,फल के साथ साथ मास्क,सेनिटाइजर और दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध कराई,इसके साथ साथ covid 19 के बढ़ते संक्रमण से बचने के लिए गांव गांव जाकर जागरूकता अभियान चलाकर महिलाओ को सानिटरी पैड भी वितरण कर रही हैँ।महिला चाहती है,की जहां कहीं भी ड्यूटी दे रही हु चाहती हु वह क्षेत्र कोरोना तथा सभी अपराधों से मुक्त रहे।महिलाओ और बच्चों के साथ होने वाले अपराधों को लेकर मंजू काफ़ी चिंतित है।और इनकी रोकथाम के लिए प्रयासरत हैँ ।महिला पुलिस कर्मी कहती है।इसके लिए मै हर संभव प्रयासरत रहूंगी l लगातार अपने सेवा भाव से कई मंचों से भी सम्मानित की जा चुकी महिला पुलिस कर्मी निरंन्तर अपनी सेवा में बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ लगी रहती हैँ।जिसकी प्रदेश भर में काफी सराहना की जा रही है lऔर आशा की कि प्रदेश की जनता सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नियमों का पालन करेंगें। पुलिसकर्मीं मंजू का कहना है।वह अपनी समाज सेवा को लगातार जारी रखेंगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button