उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे हैं कोरोना संक्रमण के आंकड़े पहाड़ों की रानी मसूरी में मिला दूसरा कोरोना संक्रमित

मसूरी,29,मई पहाड़ो की रानी मसूरी में दूसरा कोरोना संक्रमित मिलने से भय का माहौल।
मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी में कार्यरत 27 वर्षीय युवक के कोरोना वाइरस संक्रमित मिलने से भय का माहौल बना हुआ है।
उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी से मिली जानकारी के अनुसार 27 वर्षीय युवक लोकेश कुमार 17 मई को उत्तरप्रदेश के बुलंद शहर से मसूरी आया था।22 मई को स्वास्थ्य खराब होने के कारण दून अस्पताल में भर्ती किया25 मई को लोकेश कुमार का सेम्पल लिया आज लोकेश के कोरोना संक्रमित की पुष्टि के बाद लोकेश के संपर्क में आये अन्य 4 व्यक्तियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम मसूरी में क्वारंटाइन कर उनका सेम्पल ले कर जाँच के लिए भेज दिया गया है। उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी ने बताया कि अकादमी के जिस प्रांगण में लोकेश रहता है।उसका सेनिटाइजेशन कर दिया गया है।
उत्तराखंड में कोरोना मरीजो का आंकड़ा पांच सौ के पार अब क्या करेगी तिरवेंद्र सरकार,
देहरादून,आज 29 मई को जैसा कि पूरी दुनियां में कोरोना महामारी ने अपनी दस्तक दे रखी है।वहीं उत्तराखंड भी अछूता नही है।और रोज नए मरीज सामने आ रहे हैं।लेकिन अब आंकड़े एक दो में नही बल्कि पचास,या सौ से ऊपर के आंकड़े सामने आ रहे हैं।रोज ज्यादा से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं,और गिनती में इजाफा हो रहा है,आज भी उत्तराखंड में बेकाबू हुआ कोरोना छ:सौ दो हुए कोरोना पॉजिटिव जबकि आज एक सौ दो कोरोना पॉजिटिव कैस सामने आए हैं।जबकि देहरादून में पचपन कैस सामने आए हैं।चौबीस मरीज दून मेडिकल कॉलेज में आये हैं,और लाल बहादुर शास्त्री रास्ट्रीय प्रशासन अकेडमी मसूरी का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना पॉजिटीव पाया गया युवक 17 मई को उत्तर प्रदेश से पहुंचा था। एल,बी,ऐस के कर्मचारी के सम्पर्क में आये चार लोग किये गए इसोलेशन कोन्वरटिन।जब उत्तराखंड में कोरोना के मरीज कम थे तो तिरवेंद्र सरकार ने लोक डाउन का समय सुबह सात से एक बजे तक करा था,ओर अब कोरोना बढ़ रहा है।तो सरकार की दूरदृष्टि ने काम करते हुए लोक डाउन का समय सुबह सात से शाम के सात बजे तक कर दिया है।जिससे प्रदेश की जनता आत्मनिर्भर बने।कैसे रुकेगा कोविड 19 रोज नए मरीज बढ़ने से बढ़ेगी तिरवेंद्र सरकार की परेशानी।देखने मे आया है कि अब पुलिस प्रशासन भी ढीला पड़ता नजर आ रहा है।दो पहिया वाहन पर दो से तीन सवारी देखी जा सकती है।तो कई जगह पर लोग झुंड बनाकर मोर्निंग वॉक और ईवनिंग वॉक करते दिखाई दे सकते हैं।और पुलिस भी अनदेखा कर रही है।ऐसा लगता है जैसा की कोरोना चीन वापस चला गया हो।