UK / देहरादून
उत्तराखंड में बने संत निरंकारी भवनों को कोविड केयर सेंटर व कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र बनाने की पेशकश
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की दूसरी वेब के चलते जहां देश एवं प्रदेश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसके कारण उपलब्ध हॉस्पिटलों मे भी काफी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं ।जहां सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयासरत है वही मानवता की सेवा में अग्रणी संत निरंकारी मिशन द्वारा भी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक पत्र लिखा जिसमें सरकार से आग्रह किया गया कि संकट की इस घड़ी में संत निरंकारी मिशन भी मानवता की सेवा हेतु सरकार की मदद के लिए आगे आना चाहता है कि जिस प्रकार से सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन में दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में निरंकारी सत्संग भवनो को कोविड-19 केयर सेंटर एवं कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र के लिए प्रोवाइड करवाए हैं। उसी क्रम में उत्तराखंड राज्य में भी संत निरंकारी मिशन के सत्संग भवनों को भी सरकार इस कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और इस संकट की घड़ी में मानवता की सेवा हेतु उत्तराखंड सरकार द्वारा जो भी अपेक्षा मिशन से की जाएगी उसे पूरी लगन और निष्ठा के साथ निभाने के प्रयास किए जाएंगे।