उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

UK/ विकासनगर
उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की
इलम सिंह चौहान
विकासनगर 9 नवंबर 2021 को शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल रोड स्थित शहीद स्मारक पर राज्य आंदोलनकारी शहीदो को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं 2 मिनट का मौन रखा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय किशोर ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का गठन लंबे आंदोलनों एवं बड़ी शहादतो के बाद हुआ है।
उत्तराखंड राज्य के गठन की लंबी लड़ाई लड़ने वाले आंदोलनकारी शहीदों को आज के दिन उनकी शहादत को याद कर उनके द्वारा दिए गए त्याग एवं बलिदान को को याद किया जा रहा है उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य का गठन जिन उद्देश्यों को लेकर किया गया था वह अभी कहीं ना कहीं अधूरा है
जिसे पूरा कर इस आंदोलन में अपनी शहादत देने वालो को यह असली श्रद्धांजलि होगी। वही कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष शम्मी प्रकाश ने कहा कि आज उत्तराखंड मे पलायन सबसे बड़ी चिंता का विषय है प्रदेश की वर्तमान सरकार स्थानीय रोजगार की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में किए गए स्थाई कार्यों को आगे बढ़ाने के बजाए उन्हें रोकने का काम इस सरकार ने किया है ।
उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य का गठन जिस भावना एवं उद्देश्यों को लेकर किया गया था भाजपा सरकार उस ओर कार्य नहीं कर पाई ।आंदोलनकारी आज भी हाशिए पर है ।इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी जिला उपाध्यक्ष विकास शर्मा, प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कुंवर पाल, प्रदेश सचिव सलीम अहमद, बलजीत सिंह, मुनीर अहमद ,मायाराम नौटियाल, यासीन मिर्जा, दिनेश गुप्ता, सरोज, रेखा रमोला, भुवन पंत, दिनेश गुप्ता, हरसुल शर्मा, सदाकत अली जैदी, केवल आजाद, राजीव शर्मा, अनमोल शाह गुरविंदर सिंह पम्मी फुरकान अहमद, आशीष चौधरी आदि कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे।