FeaturedUttarakhand News

उप जिलाधिकारी लक्सर संगीता कनौजिया वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल होने की सूचना से चकराता व कालसी क्षेत्रकेजनप्रतिनिधियों को अफसोस

UK/ कालसी
इलम सिंह चौहान

उप जिलाधिकारी लक्सर संगीता कनौजिया वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल होने की सूचना से चकराता व कालसी क्षेत्रकेजनप्रतिनिधियों को अफसोस

मंगलवार को लक्सर एसडीएम संगीता कनोजिया के लक्सर के लिए जाते समय सोलानी नदी के पुल के पास सामने से आ रहे 26 टायर वाले बड़े कैंटर ने सीधे सामने से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी इस घटना में जहां एक और उनके गाड़ी के चालक गोविंद सिंह की मौके पर मौत हुई वही उप जिलाधिकारी संगीता कनौजिया भी गंभीर रूप से घायल हो गई जिन का इलाज इस समय एम्स ऋषिकेश में चल रहा है इस घटना की सूचना से कालसी व चकराता क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों मे काफी अफसोस हुआ है ज्ञात हो कि वे कालसी, चकराता, त्यूनी परगना अधिकारी के रूप में एक कुशल प्रशासक के रूप में नियुक्त रही है
वरिष्ठ भाजपा नेता और मंडी समिति चकराता के अध्यक्ष जगमोहन सिंह चौहान ने उनके दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख प्रकट किया है उन्होंने उनके शीघ्र उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की कामना की है उनका कहना है कि मेरा अक्सर जनता के कार्यों के संबंध में उनसे मिलना जुलना होता रहता था वह एक कुशल अधिकारी थी और बहुत ही शांत स्वभाव की धनी थी ।मैं अक्सर कई बार उनसे जनता की समस्याओं के बारे में तर्क वितर्क होते थे लेकिन अगले दिन जब मिलती थी तो पहले दिन की बातों को भूल जाती थी और अगले दिन नए सिरे से समस्याओं का निस्तारण करने को तैयार रहती थी इसलिए हमारी उनसे कभी टकराव नहीं हुआ और जब उनका तबादला हरिद्वार जनपद के लिए हुआ तो मैं एक योग्य अधिकारी को खोने का दुख अपने दिल में अनुभव किया था और मैंने उनको हरिद्वार जनपद में स्थानांतरित होने पर अपनी भावनाएं अवगत करवाते हुए आशा व्यक्त की थी कि एक न एक दिन आप हमारे यहां अतिरिक्त जिला अधिकारी के रूप में तैनाती पाएंगे तो हमारा सौभाग्य होगा लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की ईश्वर से कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button