ऋषिकेश अपना रोटी बैंक ने महिला सिलाई व कड़ाई केंद्र का निःशुल्क शुभारंभ किया मेयर अनीता ममगाई कर कमलों से संपन्न हुआ

अपना रोटी बैंक ने जनसेवा की दिशा में निःशुल्क महिला सिलाई ब व कड़ाई केंद्र का शुभारंभ मेयर अनिता ममगाई के करकमलों से सम्पन्न हुआ इस अवसर पर पार्षद तनु तेवतिया, पार्षद विकास तेवतिया देहरादून से अपना रोटी बैंक प्रदेश अध्य्क्ष हिमांशु पुंडीर व शाखा रिषकेश अध्य्क्ष पी के जैन, दीपिका, शिवानी एवम
अपना रोटीबैंक टीम से कोऑर्डिनेटर प्रियंका घावरी व रूपा घावरी हरिचरण सिंह, सोनी सभरवाल, जितेंद्र बर्तवाल, यशपाल गंगावत रमेश चन्द्र जैन संम्मानित जन व महिला शक्ति उपस्तिथ रही कार्यक्रम में महापौर ने संस्था के सराहनीय कार्य की प्रशंसा व शुभकामनाये दी उज्ज्वल भविष्य की कामना की पार्षद तनु तेवतिया एक अम्ब्रेला व इंटरलॉक मशीन की देने घोषणा सभी ने अभिनन्दन धन्यवाद किया
सभी अतिथियों का सम्मान माला बुके से संम्मानित।किया प्रियंका घावरी जी आगे के परोपकारी कार्यो की जानकारी दी अपना रोटीबैंक हमेशा जनसेवा में खड़ा रहा है कार्यक्रम की सफलता हेतु शाखा ऋषिकेश अध्य्क्ष पी. के. जैन का सहयोग व्यवस्था सराहनीय थी