ऋषिकेश आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में परमानंद दास एवं श्यामसुंदर दास को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
ऋषिकेश- रिपोर्टर प्रिया अरोरा
24 फरवरी दिन बुधवार आवास विकास सिथत-सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के विवेकानंद
योग सभागर में परमानन्द दास एवं श्यामसुन्दर दास को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, संत महात्मा पूजनीय परमानन्द दास(प्रमुख सेवक) एवं पूज्य श्यामसुन्दर दास ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व दीप प्रज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में विद्यालय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को भी सम्मानित किया गया ।सम्मान पाने वाले छात्र छात्राओ में प्रांजलि ,कालिंदी ,अमन ,अजीत, रविंद्र ,राघवेंद्र रहे।कार्यक्रम में बच्चो को सम्बोधित करते हुए
परमानन्द दास ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि हमारे अंदर सेवाभाव, सहयोग की भावना है व ईश्वर और गुरु को समझने की इच्छा है तो उसका मूलमंत्र है कृष्ण इसलिए खाते पीते जागते सोते अगर हम ईश्वर का राम नाम रूपी नाम को जपेंगे तो हम धार्मिक हो जाएंगे । इसलिए हमें सदैव राम का नाम लेते रहना चाहिए,एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि इस विद्यालय में प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व में छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है जो कि सराहनीय है|
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व कहा कि गुरु मिले तो इंसान सभी बन्धनों से मुक्त हो जाता है,और ईश्वर को समझने से इंसान का आत्मविश्वास और ईश्वर पर विश्वास दोनो बढ़ जाते है।
इस अवसर पर सतीश चौहान , नरेन्द्र खुराना कर्णपाल बिष्ट ,रामगोपाल रतूड़ी, अनिल भण्डारी, आदि उपस्थित रहे।