FeaturedNational NewsUttarakhand News
ऋषिकेश, इनर व्हील क्लब ने, दिल कहता है, पुस्तक का किया विमोचन, 108 कवियों के सहयोग से बना एक पवित्र ग्रंथ

ऋषिकेश,इनर व्हील क्लब ने दिल कहता है पुस्तक का किया विमोचन । दिल कहता है पुस्तक संकलन देश भर के 108 कवियों के सहयोग से बना एक पवित्र ग्रंथ है । जो समाज को एक नई सकारात्मक दिशा प्रदान कर रहा है । जैसे 108 मोतियों की पवित्र माला बनती है वैसे ही यह ग्रंथ बनाया गया है । इसमें उच्च जीवन मूल्यों को प्रस्थापित करने के लिए प्रेरक,नैतिक,आध्यात्मिक और समाजोपयोगी रचनाएँ को सम्मिलित किया गया है ।
समाज के हर एक के लिए सदा ही प्रेरित करते रहेंगी ईनर व्हील क्लब ऋषिकेश की सदस्य ऋतु असुजा और डॉ सीमा सक्सेना की रचनाएं दिल कहता है संकलन प्रकाशित हुयी है। दिल कहता है पवित्र ग्रंथ अब तक अनेकों लोगों के घर-घर तक पहुँच चुका है। हिंदी साहित्य में यह संकलन धूम मचा रहा है। आप ने अब तक नहीं लिया है तो आप भी जल्द ऑर्डर कीजिए, फ्लिपकार्ट और अमजेन में उपलब्ध है।