ऋषिकेश ऑपरेशन सत्य के दृष्टिगत पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त मय स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 7/12/2020 ऑपरेशन सत्य अभियान के दृष्टिगत अवैध नशा तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान 10.9 (5.5+5.4) ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो अभियुक्त मय स्कूटी संख्या UK14-E-9493 के गिरफ्तार जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा ऑपरेशन सत्य चलाया जा रहा है जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे ऑपरेशन सत्य को सफल बनाने के दृष्टिगत लगातार गोष्ठी कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिस पर गठित टीमों द्वारा शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश,अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश, शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान जारी है।
ऑपरेशन सत्य अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा मनसा देवी तिराहा श्यामपुर ऋषिकेश के पास चेकिंग के दौरान एक स्कूटीसंख्याUK14-E-9493 को रोककर चेक किया तो उसके चालक व पीछे बैठे व्यक्ति के पास 10.9 (5.5+5.4) ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। नाम पता अभियक्त राजू पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश निवासी भरत मंदिर स्कूल, गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश, मोहित पुत्र रंजीत निवासी गली नंबर 5 शांति नगर बनखंडी ऋषिकेश बरामदगी विवरण, 10.9 (5.5+5.4) ग्राम अवैध स्मैक,
स्कूटी संख्या UK14-E-9493,
अभियुक्तो के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है अभियुक्तो को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।