ऋषिकेश गुरु नानक पब्लिक स्कूल रेलवे रोड से नेशनल मार्शल अकैडमी टीम ने कोरोना जन जागरूकता रैली निकालकर किया नागरिकों को जागरूक

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिकेश
आज गुरु नानक पब्लिक स्कूल रेलवे रोड से नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश की कराटे टीम के खिलाड़ियों ने कोरोना जन जागरूकता रैली निकालकर कोरोना से बचाव के
लिए अन्य नागरिकों को जागरूक किया जिस में नेशनल मार्शल आर्ट अकैडमी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता ने रैली के माध्यम से यह बताया कि कोरोना महामारी के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए उन्होंने 2 गज की दूरी मास्क है
जरूरी जैसे नारे भी लगाए और साथ ही अपनी भारतीय संस्कृति को देखते हुए कहा कि हाथ नहीं मिलाना है नमस्ते को अपनाना है |
रैली गुरु नानक पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर त्रिवेणी घाट बाजार व झंडा चौक से हरिद्वार रोड तिलक रोड की ओर से होकर गुजरी और शहर वासियों को साथ ही मास्क वितरित भी किए गए |
शहर की पुलिस चौकी चीता पुलिस से आई गीता मैम एवं प्रतिमा जी द्वारा रैली में पूरा सहयोग किया गया|
रैली में विपिन डोगरा, सरोजिनी थपलियाल,संगीता सागर,सिमरन गाबा, हरिचरण सिंह, डी पी रतूड़ी,अजीत कौर, भानु आदि शामिल रहे||