ऋषिकेश, चेकिंग के दौरान शराब का तस्कर 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिकेश
ऋषिकेश दिनांक 21 अक्टूबर 2020. आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान, एक टैक्सी बोलेरो वाहन संख्या UK07-TA-7203 में 08 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का FIRST CHOICE / 20-20 STRONG के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत, जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/ चरस आदि) तस्करों के विरुद्ध लगातार जारी अभियान व शराब तस्करों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा आदेशित किया गया है।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र में टीम गठित की गई है। जिसमें
शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश,
अवैध शराब बिक्री वाले स्थान पर दबिश, शराब तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग,अभियान जारी है आगामी त्योहारी सीजन में सुरक्षा के दृष्टिगत उक्त अभियान के अनुपालन में गठित टीम द्वारा,पुराना बस अड्डा तिराहा ऋषिकेश पर एक टैक्सी बोलेरो वाहन संख्या UK07-TA-7203
को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें 08 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का FIRST CHOICE / 20-20 STRONG के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त देवी दत्त भट्ट पुत्र बची राम घाट निवासी 4 सी बाग गढ़ी कैंट देहरादून
हाल पता- मकान नंबर 507 गोरखपुर ग्राम फार्म बड़ों वाला थाना प्रेमनगर देहरादून उम्र 53 वर्ष
बरामदगी विवरण 08 पेटी अंग्रेजी शराब मे,03 पेटी मार्का FIRST CHOICE,05 पेटी मार्का 20-20 STRONG,टैक्सी बोलेरो वाहन संख्या UK07-TA-7203
अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।