FeaturedNational NewsUttarakhand News

ऋषिकेश तीर्थ नगरी आरती स्थल त्रिवेणी घाट पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी में समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने भी लिया हिस्सा

**तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आरती स्थल त्रिवेणी घाट पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश शिविर का बारहवाँ दिन**

आज हमारे बीच समाजसेवी ज्योति सिंह सजवान जी, डॉक्टर राजे नेगी जी, डॉ बी.एन.तिवारी जी, नगर निगम पार्षद शिव कुमार गौतम जी, पार्षद ऋषि कांत गुप्ता जी,पार्षद राज जी, खुशी हाल जी, पार्षद संजीव पाल जी, पार्षद प्रमोद कुमार शर्मा जी, खुशियां संस्था अध्यक्ष नीलम मिश्रा जी, ऋषभ मिश्रा जी, प्रदेश महासचिव वीरेंद्र भारद्वाज जी, ब्यूरो प्रभारी अमर उजाला विनोद जी,

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सरोज डिमरी जी, पूर्व सभासद सीमा रानी जी, समाजसेवी सरोजनी थपलियाल जी, वायुसेना अधिकारी ( सेवानिवृत्त) डीपी रतूड़ी जी, समाजसेवी संगीता सागर जी, बड़े भाई विपिन डोगरा जी उपस्थित हुए सभी ने कराटे कोच शिवानी गुप्ता के सामाजिक कार्य के सराहना की लड़कियों को आत्म निर्भरता के प्रति और उत्साहित किया व शिविर में हिस्सा लेने पर सभी को शुभकामनाएं दी और कहां की लड़कियों के लिए वे हर संभव मदद की कोशिश करेंगे ||

साथ ही आप सभी को सूचित किया जाता है कि यह निशुल्क प्रशिक्षण शिविर पांच दिवसीय और बढ़ा दिया गया है 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक||🥋🥋

(( हमारे ऋषिकेश उत्तराखंड क्षेत्र से छोटे भाई अमन शाह जो कि INDIA BEST DANCER में बेहतरीन प्रदर्शन करके क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है आज डॉक्टर राजे नेगी जी एवं अमन शाह के भाई कुणाल शाह द्वारा अमन शाह के लिए वोट की अपील की गई आप सभी से अनुरोध है कि आप छोटे भाई अमन शाह को वोट देकर उसे विजई बनाएं))

**आप सब आत्मीय जनों का हार्दिक आभार आप सभी का आशीर्वाद मुझ पर सदैव यूं ही बना रहे**

**नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश **
कराटे कोच
शिवानी गुप्ता🙏

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button