ऋषिकेश, दीपावली के त्यौहार पर सावधानी जरूर बरतें शिक्षक नरेंद्र खुराना
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिके
खुशियो के त्यौहार में सावधानी भी है जरूरी- शिक्षक नरेन्द्र खुराना
ऋषिकेश -12 नवम्बर गुरुवार!
विभिन्न संगठनों से जुड़े व समाज में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे, अर्थशास्त्र विषय के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने सभी क्षेत्रवासियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन व भैयादूज एवं सभी त्योहारों की बधाई देते हुए,बताया कि इस बार दीवाली पर सभी अभिभावक व बच्चो को विशेष ध्यान रखना होगा जैसे कि वर्तमान समय मे
सैनिटाइज़र में अल्कोहल की उपस्थिती दिवाली पर पटाखे छुड़ाते समय आग पकड़ने का कारण बन सकती है।
पटाखे छुड़ाते समय बच्चों के साथ रहें, उन्हें सैनिटाइज़र न लगाएं, यहां तक कि गलती से एक छोटी सी आग भी आजीवन समस्या हो सकती है!
इसलिए सैनिटाइज़र का उपयोग सोच समझकर करें!
जितना हो सके अपने रिश्तेदारों और मित्रों को जागरूक करे, और दिवाली से पहले सभी को जानना यह हमारे लिए आवश्यक है!