ऋषिकेश पुलिस ने कराई सभी मौजूदा हिस्ट्रीशीटरों की शिनाख्त व परेड

ऋषिकेश, देहरादून दिनांक 14.12.2020 पुलिस ने करायी सभी मौजूद हिस्ट्रीशीटरों की शिनाख्त परेड
वर्तमान में पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा दिनांक 02.12.2020 से 06 बिन्दुओं के अभियान, जिसमें वांछित अपराधियों, ईनामी की गिरफ्तारी, वारण्टो की तामील, हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों का सत्यापन की कार्यवाही है चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के कुशल निर्देशन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय व क्षेत्राधिकारी के निकट प्रर्यवेक्षण में अपराध की रोकथाम, अपराधियों की गिरफ्तारी व पूर्व अपराधियों के सत्यापन हेतु आज दिनांक 14.12.2020 को ऋषिकेश थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत हिस्ट्रीशीटरों की शिनाख्त परेड रखवायी गयी थी।
थाना ऋषिकेश में वर्तमान समय में विभिन्न अपराधियों में संलिप्त 45 हिस्ट्रीशीटर निवासरत हैं,
जिनकी स्थानीय पुलिस द्वारा समय समय पर इनकी दिन व रात्रि में निगरानी कर वर्तमान स्थिति की जानकारी की जाती है। इन हिस्ट्रीशीटर में से कई वर्तमान समय में भी अपराधों की पुनरावृत्ति कर रहे हैं, जिन्हे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। हिस्ट्रीशीटरों को अपराध न करने, सही आचरण करने के लिये प्रेरित करने के सम्बन्ध में क्षेत्र में निवासरत मौजूद समस्त हिस्ट्रीशीटरों को थाने पर बुलाया गया। उपस्थित हिस्ट्रीशीटरों को अपराध में संलिप्त न रहने, अपराध में संलिप्त लोगो को सूचना थाने पर देने के सम्बन्ध में बताया गया। हिस्ट्रीशीटरों को बताया गया कि प्रत्येक महिने की एक तारीख को थाने पर उपस्थित आयेगें।