ऋषिकेश में सिंधी लेडीज क्लब ने मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

ऋषिकेश में सिन्धी लेडीज़ क्लब ने मनाया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस। आज 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिन्धी लेडीज क्लब ऋषिकेश द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाओं के लिये नगर की पांच महिलाओं को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य सेवाओं में नरेंद्रनगर अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत डॉक्टर सीमा टेकचंदानी को कोरोना काल में उनकी उत्तम सेवाओं के लिये सम्मानित किया गया ।शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1964-65 से नृत्य,गायन व वादन की शिक्षा दे रही।कमलेश गुप्ता को सम्मानित किया गया
पुलिस विभाग से नमिता सैनी सब इंस्पेक्टर,को कोरोना काल में उनकी समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।नागरिक सेवाओं में डाक विभाग से शीतल भारद्वाज तथा नगर निगम से स्वच्छकार अमरवती सुरेन्द्र को समर्पित सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्ष भावना सिन्धी,माया चंदानी,उषा छाबड़ा,मुस्कान आडवाणी,पूनम अग़ीचा,अंजू पाहवा,सीमा खत्री,अन्नू अग़ीचा,नेहा नारवानी,आयुषी चिचड़ा, अर्चना पाहवा,मिली अरोड़ा, किरण कुकरेजा,रचना कुंदनानी,कशिश हासानी, हिना गोदवानी,मधु चंदानी,मोहिनी अरोड़ा आदि
उपस्थित थे।हरिचरन सिंघ ने भी अपनी भूमिका अच्छे से निभाई। प्रियाअरोड़ा और किरन कुकरेजा,मीडिया प्रभारी मौके पर उपस्थित रहें।