ऋषिकेश लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ने तुलसी बिहार में 10 दिवसीय कराटे परीक्षण शिविर का किया शुभारंभ
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन की रिपोर्ट प्रिया अरोरा ऋषिकेश
नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश की कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा तुलसी विहार 10 दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया जिससे हमारे देश की सभी लड़कियां आत्मनिर्भर बने आज नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश में शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ किया
जिसमें शहर की लगभग 150 बहनों एवं माताओं ने ने प्रतिभाग किया सभी को प्रथम दिन बेसिक पंच,किक, ब्लॉक, साथ ही आत्मरक्षा के गुर भी कराटे कोच शिवानी गुप्ता द्वारा सिखाए गए सभी बहनों ने बहुत ही हर्षोल्लास के साथ शिविर के प्रथम दिन का शुभारंभ किया
और लड़कियों को प्रेरणा दी कि हम सभी कराटे सीखकर आत्मनिर्भर बने शिविर में मैत्री संस्था से कुसुम जोशी जी, समाजसेवी सरोजनी थपलियाल जी, हेमलता जी जिल्ला पंचायत सदस्य संजीव चोहान जी सोनी पुन्डीर जी बडी शक्ति में मात्र शक्ति उपस्थित थी कार्यक्रम का शुभारंभ रिबन काटकर किया सभी ने कराटे कोच शिवानी गुप्ता जी की बेटियों को लेकर चल रही मुहिम की सराहना की और
यह आश्वासन दिया कि वे बच्चों के लिए हर संभव मदद करने की पूरी कोशिश करेंगे||आशा करती हूं आप सभी बहनों और माताओं को सहयोग मुझे यूं ही मिलता रहेगा
नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ऋषिकेश कराटे कोच शिवानी गुप्ता