FeaturedNational NewsUttarakhand News
ऋषिकेश वेदांता योग सेंटर में लगाया गया निःशुल्क योग सेंटर, करे योग रहे निरोग
ऋषिकेश अवधूत आश्रम रेलवे रोड में वेदान्ता योग सेंटर की संचालिका डॉ कल्पना रस्तोगी फिज़यो थेरेपिस्ट योगाचार्य के पावन सानिध्य में विभिन्न प्रकार के योग और स्तिथियों का प्रदर्शन कर योग साधकों को निःशुल्क लाभान्वित किया डॉ कल्पना ने कहा
कि योग से शरीर व आत्मा स्वस्थ तो होती है व मन की एकाग्रता सकरात्मता से समाज व देश प्रगति करने में सहायक है इस से कोविड के दौरान में बहुत लाभ हुआ यह कार्यक्रम गत 4 वर्षों से चलाया जा रहा है डॉ कल्पना रस्तोगी डॉ शीतल रस्तोगी सिंधी क्लब कि अध्यक्षा मति भावना सिंधी योग करे निरोग पर विचार साझा किया पूजा सेठी मनप्रीत छाबड़ा मधु आनंद अनिता छाबड़ा आरती उर्वशी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया