सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित ऋषिकेश- 31मार्च दिन बुधवार। आवास विकास सिथत विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कक्षा 6 ,7 ,8 ,9 व 11 का रिजल्ट हुआ घोषित विद्यालय स्तर पर आयुष सिंह रावत कक्षा 8 के रहे प्रथम व कक्षा 8 की अंजली यादव द्वितीय व तनुज राणा कक्षा 8 के रहे तृतीय। विद्या मंदिर के विवेकानंद योगसभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ सुरेन्द्र सिंह मोघा (राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग उत्तराखंड सरकार ),संतोष पांथरी (व्यवसायी विद्या मंदिर पुरातन छात्र),मीनाक्षी रावत (प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या निकेतन),सुशील अग्रवाल(व्यवस्थापक स.व.म.इ .कालेज), मदनमोहन वालिया (कोषाध्यक्ष स.व.म.इण्टर कॉलेज)एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन कर किया। कार्यक्रम में सुरेन्द्र मोघा ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि किसी भी परीक्षा में प्रतिभाग करना अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सहायक है , अगर हम अपने लक्ष्यो को प्राप्त करना चाहते है ,तो हर परीक्षा को मन लगाकर देना चाहिए एवं सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बताया कि विद्या के मंदिर में जो हमारे विद्यार्थियों ने इन कठिन परिस्थितियों में जो बेहतर प्रदर्शन किया है आप सभी बधाई के पात्र है। कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि कुल गृह परीक्षा में 803 विद्यार्थी पंजीकृत थे व जिसमे से 783 उतीर्ण व 20 अनुत्तीर्ण रहे व विद्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 97.50 रहा।
कार्यक्रम में सतीश चौहान ,नरेन्द्र खुराना, कर्णपाल बिष्ट,सुनील बलूनी रजनी गर्ग आदि उपस्थित रहे।