FeaturedNational NewsUttarakhand News

ऋषिकेश सात मोड़ पर पलटा ट्रक के चालक की ड्रेसिंग करते पुलिस कर्मी।

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवाददाता दीपक सैलवान देहरादून उत्तराखंड

देहरादून।थाना रानीपोखरी में सात मोड़ पर माल से लदा ट्रक पलटा।
देहरादून।आज 30 अप्रैल को सात मोड़ पर माल से लदा ट्रक संख्या uk07-CB-1235 पलट गया।रानीपोखरी पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर ट्रक के चालक व परिचालक को ट्रक से बहार निकल गया व उसके बाद दोनों प्राथमिक उपचार कराने के बाद भोजन व माल परिवहन हेतु दूसरे वाहन की व्य्वस्था की गई।जिसके चलते उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में चल रहें लाक डाउन के दौरान प्रत्येक नागरिक की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया।आज थाना रानीपोखरी को सूचना प्राप्त होने पर कि जनपद हरिद्वार से जोशीमठ जनपद चमोली जा रहें माल जैसे कि चिप्स,बिस्कुट,नमकीन से लदा ट्रंक संख्या UK07 CB-1235 ऋषिकेश मोटर मार्ग के पास सात मोड जंगल में अनियन्त्रित होकर पलट गया है।जिसमें चालक घायल अवस्था में है।सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद देहरादून क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश व क्षेत्राधिकारी डोईवाला के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष राकेश शाह पुलिस टीम को0,कुन्दन राम का0,राजा राम डोभाल,को0 विपिन कुमार,का0 आनन्द सिंह, का0हरीश पाण्डेय,का0धीरेन्द्र यादव मौके पर पहुँचे।चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पवन रावत पुत्र श्री ख्याल सिंह रावत निवासी सतपुली पौडी गढवाल उम्र 25 वर्ष व अपने परिचालक रामचन्द्र सिंह रावत के साथ माल लेकर जोशीमठ चमोली जाना बताया। वाहन में तकनिकी खराबी होने के कारण पलटना बताया गया।चालक के पैर में चोट पाये जाने पर प्राथमिक उपचार किया गया।एंव चालक व परिचाक को भोजन उपलब्ध कराते हुयें माल को जोशीमठ भिजवाने हेतु दूसरे वाहन की व्यवस्था की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button