ऋषिकेश, स्वामी परमतेज जी ने नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी अकैडमी के शिविर का किया समापन, झांसी की रानी का दिया उदाहरण
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर प्रिया अरोरा ऋषिकेश
नेशनल मार्शल आर्ट अकैडमी ऋषिकेश शिविर का समापन समारोह| ऋषिकेश इंदिरानगर विस्थापित कॉलोनी दिन मंगलवार|
आज दिनांक 10 नवंबर मंगलवार को शिविर के समापन समारोह में स्वामी परम तेज जी ने (आर्ट ऑफ लिविंग, शिष्य परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी )बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की|
शिविर के समापन समारोह में स्वामी परमतेज जी ने अपने संबोधन में कहा कि खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी बच्चों तुमने यह कहानी तो सुनी ही होगी इन पंक्तियों को सार्थ करते हुए शिवानी आप सबके सामने जीता जागता उदाहरण है| शिविर कार्यक्रम के समापन पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता ने सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह से स्वामी परम तेज जी, सुनील शाह जी, प्रदीप राणा जी,लक्ष्मी सजवान जी, कुसुम जोशी जी,शारदा जी, वनिता शर्मा जी, काजल जी, अशोक भाई जी इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया||
इस अवसर पर सुंदरा सामाजिक संस्था ज्योति सजवान, सतवीर सिंह तोमर, सरोजिनी थपलियाल, सीमा रानी,प्रिंसी रावत,सुधा असवाल, सुमित थपलियाल,राधेश्याम पटवा, कमला नेगी, रेखा चौबे,रोशनी, राजेश आदि मौजूद रहे||