FeaturedUttarakhand News
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह मनाया।

रिपोर्टर सुमित कंसल मसूरी
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह मनाया।
मसूरी। एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब ने होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया। इस मौके पर पहले सभी सदस्यों को टीका लगाया गया व मुंह मीठा करवाया वहीं उसके बाद ढोल की थाप पर क्लब सदस्यों ने जमकर नृत्य किया।
एक्टिव मीडिया प्रेस क्लब सभागार में आयोजित होली मिलन समारोह में अध्यक्ष दीपक सक्सेना ने सभी को होली की बधाई दी व सभी के परिवार की खुशहाली की कामना की। वहीं संयोजक प्रदीप भंडारी ने भी सभी सदस्यों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी व कहा कि क्लब इसी तरह पर्व मनाने के साथ ही आगे बढता रहे व सामाजिक क्षेत्र में भी अपनी भूमिका अदा करता रहे।
इसके बाद सदस्यों ने ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया व होली की एक दूसरे को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, पालिका सभासद अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, नीरज अग्रवाल, सहित क्लब महामंत्री अमित गुप्ता, बिजेंद्र पुंडीर, सुनील सिलवाल, शूरवीर भंडारी, सूरत सिंह रावत, दीपक रावत, तान्या सैली बक्शी, उपेंद्र लेखवार, मोहसिन तन्हा, आशीष भटट, आदि मौजूद रहे।
Related posts:
द्रोपती मोर्मू के राष्ट्रपति बनने पर भाजपा महिला मोर्चा ने मिठाई खिलाकर व आतिशबाजी करके धूमधाम से मन...
गुरु नानक देव जयंती उत्सव पर शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके तहत शहर में यातायात प्लान डाइवर्ट किया जा...
मासिक अपराध गोष्ठी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व अपराधियों के विरुद्ध कार्...