एक नाबालिक 10वीं की छात्रा के साथ हुआ गैंगरेप एक अभियुकता बनी सरकारी गवाह पुलिस ने की निरपेक्ष जांच
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के रिपोर्टर दिलबाग सिंह सहसपुर देहरादून उत्तराखंड
थाना सहसपुर
छेत्रन्तर्गत एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में एक दसवीं की छात्रा के साथ हुए गैंग रेप में एक अभियुकता बनी सरकारी गवाह।*
—————————————
*उल्लेखनीय है कि विगत माह थाना सहसपुर छेत्रन्तर्गत एक प्रतिष्ठित संस्थान में एक दसवीं की छात्रा के साथ उसी के संस्थान के छात्रों द्वारा गैंग रेप किया गया था, जब पीडिता द्वारा इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से की गई तो स्कूल प्रबंधन द्वारा उन छात्रों के विरुद्ध कोई कार्यवाही न करते हुए उल्टा पीड़िता को ही प्रताड़ित किया गया और गर्ववती होने पर गर्वपात कराया गया एवम पीड़िता के परिजनों को गुमराह किया गया जिसके संबंध में दिनाँक 17.09.18 को थाना सहसपुर पर पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 390/18 धारा 376 ग, 313, 34, 201 भादवि एवम पोक्सो एक्ट में संस्थान के डायरेक्टर सहित कुल 09 अभियुक्तो के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया जिसमें पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर उक्त 09 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जो वर्तमान में भी न्यायिक हिरासत में जेल में है।*
विशेष उल्लेखनीय है कि स्कूल संस्थान के 05 अभियुक्तों में से एक अभियुकता मंजू (आया) द्वारा जेल से माननीय न्यायालय के समक्ष प्राथना पत्र प्रेषित किया गया कि वह उक्त अभियोग में सरकारी गवाह ( approver) बनना चाहती है। जिस पर *आज दिनाँक 31.10.18 को उक्त अभियुकता मंजू द्वारा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होकर अपने कथन अंकित करते हुए उक्त पूरे प्रकरण की सच्चाई और स्कूल प्रबंधन द्वारा कैसे इनको दबाब में लेकर उक्त घटना में शामिल किया गया संबंधी समस्त घटना क्रम को माननीय न्यायालय को अवगत कराते हुए अभियोजन पक्ष के सभी तथ्यों को सही बताया गया।*




