एक लाख तीस हजार छ सौ सत्तर मतदाता करेंगे मसूरी विधायक के भाग्य का फैसला।
मसूरी। आगामी 10 फरवरी 2022 को होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत मसूरी विधान सभा के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिसमें एक लाख तीस हजार छह सौ सतत्तर मतदाता मसूरी विधानसभा के विधायक के भाग्य का फैसला करेंगे। एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर शासन प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है साथ ही चुनाव के लिए बूथों की जांच व निरीक्षण किया गया। जिसके तहत मसूरी विधानसभा में 178 पोलिंग बूथ बनाए गये हैं जिसमें 41 संवेदनशील बूथों को भी चिन्हित कर लिया गया है। जिसमें प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी। उप जिलाधिकारी मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मतदाता सूची को भी अंतिम रूप दे दिया गया है और मसूरी और गढ़ी कैंट कोतवाली के अंतर्गत 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट को इन बूथों की जानकारी लेने के लिए भेजा गया है। उप जिला अधिकारी दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी विधानसभा में 130677 मतदाता सूची में शामिल है जो 10 फरवरी को अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि जिनके नाम मतदाता सूची में छूट गए हैं उनसे फार्म भरवा कर मतदाता सूची में अंकित किए जाए। उन्होंने बताया कि बिना किसी विवाद के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 70 लोगों शांति भंग करने का अंदेशा होने पर चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि शांति भंग की आशंका को देखते हुए 70 लोगों को चिन्हित किया गया है जिन्हें कोतवाली में बुलाकर 107/16 के तहत मुचलके भरवा कर छह माह के लिए प्रतिबंधित किया गया है ताकि शांति बनाई जा सके। व चुनाव बिना किसी बाधा में संपन्न हो सकें। वहीं मसूरी विधानसभा में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। वहीं बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि जिनके नाम छूट गये है उनके फार्म भरवा कर मतदाता सूची में अंकित करवाये ताकि वे मतदान में हिस्सा ले सकें।