FeaturedUttarakhand News

एक शातिर अभियुक्त चोरी के माल सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार बड़ी कामयाबी

पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड

कोतवाली विकास नगर*
…………………………………….
*एक शातिर अभियुक्त को चोरी के माल लैपटॉप,पांच चांदी के सिक्के, नगदी, पासबुक, चैक बुक, हेयर ड्रायर के साथ किया गिरफ्तार दो चोरी की घटनाओं का किया गया सफल अनावरण*
………………………………………

दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को वादी श्री विनायक चंद वर्मा पुत्र श्री निर्मल चंद वर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 विवेक विहार हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर जनपद देहरादून में चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को रात्रि में वादी के बंद घर से किसी अज्ञात चोर द्वारा ₹18000 नगद चांदी के सिक्के चांदी की प्लेट बैंक की पासबुक बैंक की चेक बुक आदि चोरी कर ली गई है वादी की तहरीर पर कोतवाली विकास नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 433/18 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया! साथ ही श्री सौरभ जोशी पुत्र एसपी जोशी निवासी वार्ड नंबर 7 स्टेट हरबर्टपुर विकासनगर देहरादून ने चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर पर लिखित तहरीर दी दिनांक 8 अक्टूबर 2018 की रात्रि में किसी अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से एक लैपटॉप और एक हेयर ड्रायर चोरी कर लिया गया है उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली विकास नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 434/18 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया!
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण हेतु निर्देशित किया गया जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी विकास नगर महोदय द्वारा थाना क्षेत्र में पूर्व में प्रकाश में आए अभियुक्तों के भौतिक सत्यापन करने वालों के अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुए!
*दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए चोरी की घटनाओ के अनावरण हेतु थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिस में गठित पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये और स्थानीय स्तर पर मुखबिर तंत्र को मजबूत कर क्षेत्र में मामूर किया गया दौरा ने चेकिंग द क्लाउड वेडिंग प्वाइंट से आगे पावटा रोड पर बाईपास पुलिया के पास समय 19:35 बजे शुभम त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी को चोरी गए उपरोक्त अभियोगो से सम्बन्धित चोरी गये माल के साथ मय मोटरसाइकिल हीरो होंडा पैशन के साथ गिरफ्तार कर चोरी के दोनों अभियोगो का कुशल अनावरण किया गया,*
अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा पूर्व में विकास नगर क्षेत्र में कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया तथा चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए नशे की हालत में लोगों के घरों की रेकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है!

*नाम व पता अभियुक्त*
…………………………………..
1- शुभम त्यागी पुत्र शिव कुमार त्यागी निवासी शिक्षक कालोनी रसूलपुर विकास नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष

*अपराध करने का तरीका*
…………………………………….

अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए दिन में सुनसान स्थानों पर बने घरों एवं बंद घरों की रेकी करता है तथा मौका मिलने पर रात्रि में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है!

*बरामद माल का विवरण*
……………………………………..
1- एक लैपटाप एचपी कम्पनी का मय चार्जर कींमती 38000/रु0
2-एक हेयर ड्रायर फिलिप्स कम्पनी का कीमती करीब 12000/ रु0
3-पांच चांदी के सिक्के कीमती करीब 7500/ रु0
4-एक पासबुक व दो चैक बुक चोरी की
5-कुल 2150/ रु0 नगद चोरी किये हुए!
6-घटना मे प्रयुक्त एक मोटर हीरो होण्डा पैशन सख्या UKO7N-9941

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
………………………………………
1- मु.अ.सं. 136/13 धारा 323/504/506 IPC
2-मु.अ.सं. 180/15 धारा 457/380/411 IPC
3-मु.अ.सं. 188/15 धारा 379/411 IPC
4-मु.अ.सं. 200/15 धारा 41/109Cr.Pc.
5-मु.अ.सं. 215/15 धारा 457/380/411 IPC
6-मु.अ.सं. 101/16 धारा 398/401 IPC
7-मु.अ.सं. 102/16 धारा 25/4 A. Act
8-मु.अ.सं. 23/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम
9-मु.अ.सं. 288/18 धारा 8/20 N. D. P. S. Act
10-मु.अ.सं. 433/18 धारा 380/411 IPC
11-मु.अ.सं. 434/18 धारा 380/411 IPC
अभि0 के विरुद्ध उपरोक्त समस्त अभियोग कोतवाली विकास नगर पर पंजीकृत हैं!

*पुलिस टीम*
………………………………….
1- उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर
2-आरक्षी 595 मेराज आलम कोतवाली विकास नगर
3-आरक्षी 299 अजीत सिंह चौकी हरबर्टपुर कोतवाली विकास नगर
4-आरक्षी 310 गीतम सिंह कोतवाली विकास नगर
5-आरक्षी 328 बबलू खान चौकी बाजार कोतवाली विकास नगर
6- आरक्षी 957 यशपाल सिंह चौकी बाजार कोतवाली विकास नगर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button