एक शातिर वाहन चोर पुलिस ने किया गिरफ्तार पांच दो पहिया वाहन पुलिस ने किया बरामद पुलिस की बड़ी कामयाबी
पुलिस के द्वारा हिंदी मैगजीन के मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार राठौर देहरादून उत्तराखंड
*कोतवाली नगर, देहरादून*
*एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से 05 दुपहिया वाहन बरामद*
दिनांक 08/01/19 को उ0नि0 कुलदीप पन्त मय हमराह का0 मुकेश बंग्वाल के साथ पथरिया पीर चौक पर संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान वाहन सं0 UK 07 BE 6610 ACTIVA सफेद रंग को साथ चैक किया गया, तो उपरोक्त वाहन चालक, वाहन के कागजात नहीं दिखा पाया। पूछने पर अपना नाम जोनी प्रकाश चन्द पुत्र राजू निवासी 40/3 चुक्खुवाला कोतवाली नगर, देहरादून बताया और बताया कि यह स्कूटी मैने इसे आढ़त बाजार के बाहर से चोरी की है। उक्त गाड़ी के सम्बन्ध में चौकी लक्खीबाग से जानकारी की गयी तो उपरोक्त गाड़ी के संबंध में मु0अ0सं0 13/19 धारा 379 1PC बनाम अज्ञात पंजीकृत होना पाया गया। इस पर गाड़ी का इंजन नं0 JF49E80024839 व चेसिस नं0 ME4JF491FE8822438 का मिलान किया गया तो सही पाया गया। उक्त अभियुक्त से इसके सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब मैं पोस्ट ऑफिस घण्टाघर में साफ-सफाई का कार्य करता था, नशे की लत के कारण मुझे नौकरी से निकाल दिया गया। अपनी लत व जरुरतों की पूर्ति के लिये मैं गाड़ी चोरी करता हूँ ,मैने 04 और गाड़ियां भी चोरी की है, जो मैने बिन्दाल नदी के किनारे पांवर हाउस के पास झाडियों में छिपाकर रखी है। मौके पर और पुलिस बल बुलाकर अभियुक्त की निशांनदेही पर बिन्दाल नदी के किनारे झाडियों के पास से 04 और एक्टिवा बरामद की गयी, जिनका विवरण निम्न प्रकार हैं।
1. UK07DC5270 ACTIVA रंग नीला, इंजन नं0 JF49E82258877 चेसिस नं0 ME4JF95MH8153436
2- UK07AL6230 ACTIVA रंग सफेद, इंजन नं0 JC44E1598571 चेसिस रंग महरुन इंजन नं0 BG4AH242323 चेसिस न0 न0 ME4JC448JB8487543
3- UK07BW2870 JUPITER रंग महरुन इंजन नं0 BG4AH242323 चेसिस नं0 MD626BG47S3B75041
4- UK07BK4332 ACTIVA रंग ग्रे, इंजन नं0 JF50E82121825 चेसिस नं0 ME4JF504EF8122223
उपरोक्त वाहनों के इंजन नं0, चेसिस नं0 का मिलान ZIPNET.IN में किया गया तो वाहन सं0 UK07DC5270 का थाना पटेलनगर में मु0अ0सं0 423/18 धारा 379 IPC पंजीकृत होना पाया गया। अन्य वाहनों के सम्बन्ध में जनपद के समस्त थानों को रेडियोग्राम के माध्यम से जानकारी दी जा चुकी है।
*नाम पता अभियक्त :-*
जोनी प्रकाश चन्द पुत्र राजू नि0 40/3 चुक्खुवाला, कोतवाली नगर, देहरादून।
*बरामदगी का विवरण –*
1- UK07DC5270 ACTIVA रंग नीला, इंजन नं0 JF49E82258877 चेसिस नं0 ME4JF95MH8153436
2- UK07AL6230 ACTIVA रंग सफेद, इंजन नं0 JC44E1598571 चेसिस नं0 ME4JC448JB8487543
3- UK07Bw2870 JUPITER रंग महरुन इंजन नं0 BG4AH242323 चेसिस नं0 MD626BG47S3B75041
4- UK07BK4332 ACTIVA रंग ग्रे, इंजन नं0 JF50E82121825 चेसिस नं0 ME4JF504EF8122223
5- 5- UK07BE6610 ACTIVA सफेद रंग इंजन नं0 JF49E80024839 व चेसिस नंO ME4JF491FE8822438
*पुलिस टीम -*
1- उ0नि0 कुलदीप पन्त
2-उ0नि0 महावीर सजवाण
3- का0 मुकेश बंग्वाल,
4- का0 विनोद बचकोटी,
5- का0 सुमन कुमार
*आपराधिक इतिहास :-*
1- मु0अ0सं0 228/01 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली नगर, देहरादून
2- मु0अ0सं0 84/02 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली नगर, देहरादून
3- मु0अ0सं0 78/04 धारा 323/504/506 IPC थाना कोतवाली नगर, देहरादून
4- मु0अ0सं0 13/19 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली नगर, देहरादून
5- मु0अ0सं0 423/18 धारा 379 IPC थाना पटेलनगर, देहरादून।