FeaturedNational NewsUttarakhand News

एक हजार रुपए का ईनामी अभियुक्त बिलाल चोरी के माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

विकासनगर देहरादून, दिनाँक 14.8.2021 एक हजार रुपए का ईनामी अभियुक्त बिलाल चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

 

दिनांक 22.02.2021 को वादिनी मनीषा तनवार पत्नी चरण सिंह तनवार निवासी आदर्श विहार वार्ड नंबर 2 हरबर्टपुर विकासनगर द्वारा रात्रि 22:00 से 22:30 बजे के मध्य अज्ञात चोरों द्वारा घर का ताला तोड़कर जेवरात आदि चोरी करने के संबंध में दर्ज कराया गया था।

 

जिसमें पुलिस टीम द्वारा हरबर्टपुर,कुल्हाल चेक पोस्ट, पोंटा धर्मावाला आदि स्थानों के जाने वाले रास्तों के लगभग 80 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई जिस आधार पर अभियुक्त फरमान उर्फ काला पुत्र फारुख निवासी कुंजा ग्रंट व अभियुक्त मेहरबान उर्फ माटू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रंट थाना विकास नगर देहरादून के हिस्ट्रीशीटर भी हैं,

का नाम प्रकाश में आया, जिनको दिनांक 8:03 2021 को वादिनी के घर से चोरी किए गए जेवरात के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

और अभियुक्त गणों द्वारा चोरी का कुछ सामान अपने एक अन्य साथी बिलाल पुत्र मंजूर निवासी मिर्जापुर को बेचने हेतु देना बताया, जिस पर अभियुक्त बिलाल उपरोक्त को गिरफ्तार करने की काफी प्रयास किए गए,परंतु अभि0 बिलाल लगातार फरार चल रहा था।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा अभियुक्त बिलाल पर ₹1000 का इनाम घोषित किया गया।

दिनांक 13.8.2021 को अभियुक्त बिलाल की गिरफ्तारी हेतु उसके मसकन पर दबिश दी गई तो अभियुक्त मसकन पर मौजूद मिला साथ हीअभियुक्त की निशानदेही पर मुकदमा उपरोक्त में चोरी गई एक पीली धातु की चैन, एक जोड़ी झुमका पीली धातु व 1 जोड़ी कान की बाली पीली धातु बरामद की गई।

 

अभि0 को समय करीब 18.25 बजे गिरफ्तार किया गया! अभि द्वारा पूछताछ में बताया कि जब मेहरबान व फरमान ने हरबर्टपुर क्षेत्र में चोरी की थी तब वह चोरी करने के तुरंत बाद मिर्जा मिर्जापुर उसके घर पर आए थे

और उन्होंने यह जेवरात उसे बेचने के लिए दिए थे घटना के कुछ दिनों बाद ही पुलिस ने फरमान व मेहरबान को पकड़ लिया था जिस कारण वह घर से भाग गया था और जगह जगह अपनी रिश्तेदारों के यहां रह रहा था।

 

आजकल आम के बगीचों में मजदूरी कर रहा था तथा पकड़े जाने के डर से जेवरात भी नहीं बेच पाया था।
गिरफ्तार ईनामी अपराधी
बिलाल पुत्र मंजूर निवासी विकास नगर रोड हाजी इकराम वाली गली कांटा रोड मिर्जापुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष

बरामद माल
1- एक पीली धातु की चैन
2- एक जुड़ी झुमका पीली धातु
3-एक जोड़ी कान की बाली पीली धातु
*कीमत लगभग- डेढ़ लाख रुपये

अभियुक्त पर ईनाम की धनराशि-
1000 रुपय पूर्व में मुकदमा उपरोक्त में गिरफ्तार अभियुक्त

1- फरमान उर्फ काला पुत्र फारुख निवासी कुंजा ग्रंट कोतवाली विकासनगर
2- मेहरबान उर्फ माटू पुत्र इकबाल निवासी कुंजा ग्रंट कोतवाली विकासनगर
पुलिस टीम

1- वी डी उनियाल क्षेत्राधिकारी विकास नगर(पर्यवेक्षण), 2- प्रदीप बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर, 3-वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलवंत सिंह, 4-उप निरीक्षक पंकज कुमार, 5-कॉन्स्टेबल मंदीप कुमार,
6-कांस्टेबल राजेश कुमार, 7-कॉन्स्टेबल राजकुमार , 8-कॉन्स्टेबल नवीन कोहली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button