FeaturedNational NewsUttarakhand News
एनएपीएसआर ने उतयरकाशी के दुरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाई कोविड प्रोटेक्शन किट।

एनएपीएसआर ने उत्तरकाशी के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों मे पहुँचाई कोविड प्रोटेक्शन किट।
देहरादून,नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (एनएपीएसआर) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को व दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों मे इस से होने वाले प्रभाव को देखते हुए उत्तरकाशी के डामटा पुलिस चौकी,जान्दणु ,फुवाण्डगांव,खीर्मु,केवलगांव,नौगांव (गोडर) बांटी कोविड मेडिसिन किट जिसमे दवाइयों के अलावा इन्फ्रेरेड थर्मामीटर,डिजिटल
थर्मामीटर,ऑक्सिमिटर मास्क सेनिटाइजर इत्यादि सामग्री डामटा पुलिस चौकी इंचार्ज व समाज सेवियों को सौंपी।एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान के अनुसार उत्तरकाशी मे अपनी सेवाएं दे रहे समाज सेवी रोबिन वर्मा के माध्यम से जान्दणु ,फुवाण्डगांव, खीर्मु, केवलगांव,नौगांव (गोडर) के प्रधानों, जिला पंचायत व जनप्रतिनिधियों ने अपने लेटर हेड पर लिखित मांग पत्र के जरिये एनएपीएसआर से मदद की मांग करी थी जिस का संज्ञान लेते हुए,एनएपीएसआर की ओर से सहियोगी संस्थाओं व समाज सेवियों से मदद की गुहार लगाई गई तो सभी के सहियोग से उत्तरकाशी के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन किट का इंतेजाम हो गया।
जिसमे सेनिटाइजर पीएसआई (प्यूपल साइंस इंस्टीट्यूट देहरादून), मेडिसिन फ्री स्माइल फाउंडेशन, इन्फ्रेरेड थर्मामीटर वरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी असद अली,व ऑक्सिमिटर ब्लड फ्रेंड द्वारा उपलब्ध करवाए गए.।इन सभी मेडिकल सामग्री को एकत्रित कर एक किट का रूप देकर एनएपीएसआर की टीम द्वारा स्वयं उत्तरकाशी जाकर डामटा पुलिस चौकी इंचार्ज व समाज सेवियों को सौंपी,उत्तरकाशी जाने वाले टीम मे डामटा पुलिस चौकी इंचार्ज व समाज सेवियों को सौंपी,एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान, सचिव सोमपाल सिंह गुलज़ार अहमद इत्यादि शामिल रहे ।
Related posts:
उत्तराखंड राज्य के स्थापना दिवस पर शहर कांग्रेस कमेटी विकासनगर द्वारा राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्र...
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक...
विकास नगर, कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ, बेरोजगारों को रोजगार दो वरना गद्दी छोड़ दो