एमपीएस के छात्रों ने पांच स्कूलों को 446 पुस्तकें वितरित की व संदेशप्रद नुक्कड नाटक किए।
adminSeptember 28, 2022
0 0 1 minute read
एमपीएस के छात्रों ने पांच स्कूलों को 446 पुस्तकें वितरित की व संदेशप्रद नुक्कड नाटक किए।
मसूरी। मसूरी पब्लिक स्कूल के छात्रों ने अपनी स्थापना-पूर्व गतिविधियों के तहत माल रोड पर विभिन्न स्थानों पर तीन नुक्कड़ नाटकों के प्रदर्शन के साथ ही शहर के 5 स्कूलों में विभिन्न विषयों पर 446 किताबें और कला फाइलें वितरित कीं।
मसूरी पब्लिक स्कूल स्थापना दिवस सप्ताह के तहत विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्थानों पर संदेशप्रद नुक्कड नाटकों के माध्यम से नशा मुक्त बनाने व पर्यावर संरक्षण का संदेश दिया। वहीं इस मौके पर मसूरी के विभिन्न क्षेत्रों में पांच राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में स्कूली बच्चों को 446 किताबें व कला की फाइलें वितरित करने के साथ ही बच्चों को अल्पाहार भी वितरित किया। लंढौर कैंट स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने एमपीएस के शिक्षकों और छात्रों की सराहना की। इस मौके पर राकेश जोशी, मिजान सिंह सहित एमपीएस के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।