ऑनलाइन अध्यापन में विभिन्न आईसीटी टूल्स का उपयोग, शैक्षिक उन्रयन समिति द्वारा ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया
शैक्षिक उन्नयन समिति
ऑनलाइन अध्यापन में विभिन्न आई0सी0टी0 टूल्स का उपयोग” विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन शैक्षिक उन्नयन समिति द्वारा किया गया। वेबीनार का उद्घाटन श्री केवलानंद कांडपाल जी प्रधानाचार्य बागेश्वर तथा श्री प्रदीप पांडेय, योग साधक , योगकुलम देहरादून द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के श्री बी0पी0 जोशी जी डाइट उधम सिंह नगर से रहे। डाइट उधम सिंह नगर को उत्तराखंड सरकार द्वारा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आई0सी0टी0 की मान्यता दी गयी है। जोशी जी द्वारा कोविड के समय में ऑनलाइन शिक्षण के महत्व पर चर्चा की गई। टीचिंग टूल वेकलेट के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें वीडियो , ऑडियो, जे पी जी, पीडीएफ सभी तरह की फ़ाइल को जोड़ा जा सकता है। प्रतिभागियों द्वारा इस संदर्भ में आपसे प्रश्न रखे गए , जिनका समाधान जोशी जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि श्री वी0पी0 सिंह खंड शिक्षाधिकारी विकासनगर द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित स्वयंप्रभा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गयी। श्री स्वराज सिंह तोमर खंड शिक्षाधिकारी रायपुर द्वारा छात्रों के ऑनलाइन मूल्यांकन की आवश्यकता पर चर्चा की गई। विजय द्विवेदी देहरादून द्वारा समिति के कार्यों तथा रूपरेखा की जानकारी दी गयी। राकेश कन्नौजिया देहरादून द्वारा वेबिनार से में उपस्थित उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार , महाराष्ट्र , मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, राजस्थान, दिल्ली, असम , त्रिपुरा , पश्चिम बंगाल से जुड़े प्रतिभागियों के स्वागत किया गया। वेबीनार के अन्य वक्ताओं में संजय मौर्य, शाकिर अहमद, मदन मोहन सेमवाल रहे । कार्यक्रम में मनोज बहुगुणा,श्रीमती सपना कनौजिया, श्रीमती रेनू शर्मा , रुचि मैखुरी, रोशनलाल डबराल , वीरेंद्र दत्त , सुधीर कांति , शैलेंद्र सिंह, राकेश टम्टा , कुसुम थुवाल, हेम पांडे, जितेन दास(असम), प्रशांत (महाराष्ट्र) , अविरव (बंगाल), हरिनंद भट्ट, अतीक उर रहमान, अनिल जोशी, अब्दुल मन्नान, परमेश कुमार, संजय आर्यन, रवि सिंह, भृगुनाथ शर्मा, रमेश, रूबी त्यागी, मेघना पंत आदि उपस्थित रहे।