FeaturedUttarakhand News
ओकग्रोव ने अपने मैच जीते।

ओकग्रोव ने अपने मैच जीते।
मसूरी। सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी में खेली जा रही जैकी मैमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तहत आज पाँचवे दिन कुल तीन मैच खेले गए। पहला मैच मसूरी ब्वायज एंड गर्ल्स व होली एजंल स्कूल के मध्य हुआ। जिसमे होली एजंल स्कूल 8-0 से विजयी हुआ। दूसरा मैच मसूरी पब्लिक स्कूल व सेंट जोसफ अकेडमी के बीच हुआ। जिसमें सेंट जोसफ अकेडमी 1-0 से विजयी हुआ। तीसरा मैच कासिगा इंटरनेशनल स्कूल व ओक ग्रोव स्कूल के मध्य हुआ। जिसमें ओक ग्रोव स्कूल 3-0 से विजयी हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर जोसफ एम जोसफ, उप-ंउचयप्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थॉमस, ब्रदर पी यू जॉर्ज सुपीरियर एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, भवनेश नेगी व सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में अभि गुरूंग, पुष्कर गुंसाई, डीएस नेगी, मिलन क्षेत्री, रोहन चमोली व सुशांत आले ने रेफरी की भूमिका निभाई।
Related posts:
पुलिस ने की गणतंत्रता दिवस की परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल, थाना प्रभारियों को दिए दिशा निर्देश
मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने सुनी जन समस्याएं अधिकारियों को समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के दि...
बसपा विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में यूजीसी के विरुद्ध मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम विकासनगर...