कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने किया चोरी का खुलासा अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस के द्वारा हिंदी मैग्जीन के रिपोट्र डॉ आनंद सिंह देहरादून उत्तराखंड।
थाना प्रेमनगर–*
दिनांक 26/06/18 की रात्रि मैं प्रेमनगर बाजार मोबाइल की दुकान में हुई चोरी के संबंध थाना प्रेमनगर पर पर पंजीकृत अपराध संख्या 129/18 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। जिसके अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्रधिकारी नगर महोदय के निर्देशन मैं थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा चोरी के खुलासे हेतु टीम गठित की गयी। टीम द्वारा कड़ी मेहनत करके कल रात्रि में एक अभियुक्त सूरज पुत्र बुद्धि सिंह गुसाईं निवासी शिवपुरी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा दिनांक 09/06/18 को कंडोली में एक राशन की दुकान मैं हुई चोरी करना भी कबूल की है, जिस संबंध में थाना प्रेमनगर में अपराध संख्या 111/18 धारा 380/457 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था और अभियुक्त से उक्त चोरी का माल भी बरामद हुआ है।—
*नाम पता अभियुक्त—-*
सूरज गुसाईं पुत्र बुद्धि सिंह गुसाईं निवासी शिवपुरी कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल उम्र 22 वर्ष —-
*बरामदा माल —–* –
1– 09 मोबाइल, एक लैपटॉप,4000 रुपये नगद, अपराध संख्या 129/18 धारा 380 भादवि से सम्बंधित, कीमत लगभग 1,50,000 /-
2– एक बैट्री बड़ी इन्वर्टर , परचून का सामान अपराध संख्या 111/18 धारा 380 /457 भादवि से संबंधित, कीमत लगभग 20000 रुपये /- *पुलिस टीम -*
उपनिरीक्षक शिशुपाल राणा ,
उपनिरीक्षक कमल सिंह रावत,
उपनिरीक्षक सुनील नेगी
कांस्टेबल कैलाश डोभाल
कांस्टेबल बृजमोहन