कबीना मंत्री गणेश जोशी ने माता वैष्णवी के दर्शन किए।
मसूरी। प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णव देवी मंदिर मेले में प्रतिभाग किया व पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण बच्चों को खिलौने भी वितरित किए। प्रदेश के कबीना मंत्री गणेश जोशी ने बुरांसखंडा स्थित माता वैष्णव देवी के मंदिर में आयोजित मेले में प्रतिभाग किया व माता की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व मंत्री गणेश जोशी का मेले में पहुचने पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया व उन्हें पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ मंदिर में ले गये।
मेले में मां वैष्णवी की डोली भी निकाली गई जिसके लोगों ने दर्शन कर अपने परिवार के खुशहाली की कामना की। मंत्री गणेश जोशी ने मेले में आये ग्रामीण बच्चों के साथ कुछ समय बिताया व उन्हें गोद में लिया वहीं सभी बच्चों को खिलौने वितरित किए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, अनीता जवाड़ी, सुंदर सिंह पयाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, सभासद अरविंद सेमवाल, गीता कुमाई आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जनता मौजूद रही।