कांग्रेश के युवा नेता ने कथियान के 7 गांव में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए

“पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संवादाता इलम सिंह चौहान विकास नगर देहरादून
*युवा नेता अभिषेक चौहान ने कथियान के सात गांव में मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए*
चकराता के ट्यूनी कथियान के सात गांव खत शीलगांव मे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के सुपुत्र अभिषेक चौहान ने मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया और साथ साथ क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए भारत सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हेतु आग्रह किया गया। कांग्रेस के युवा नेता ने संपूर्ण क्षेत्र खत शीलगांव तथा भूठ डिरनाड,फनार,हरटाड,छजाड,भटाड,भुनाड,ऐठान,डागुठा,पटीयूड,कथियान मे ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा पूरे पहाड़ी क्षेत्र में बहुत नुकसान हुआ है जिससे किसानों को लॉक डाउन के चलते दोहरी मार झेलनी पड़ रही है इस मौके पर लक्ष्मण चौहान, हरपाल सिंह, विनोद चौहान, अनिल चौहान, अमित चौहान, आदित्य पंवार, भूपेंद्र सिंह, रमेश रावत, कमल पंवार , जयेंद्र चौहान, यशपाल चौहान आदि उपस्थित थे।