कांग्रेस एस,सी,एस,टी विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने किया क्रीमी लेयर का विरोध।

” पुलिस के द्वारा” हिंदी मैगजीन के संपादक दीपक सैलवान देहरादून
देहरादून।आज 26अप्रैल को कांग्रेस के एस,सी,एस, टी विभाग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दर्शन लाल ने बताया कि अखबार के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लागू करने की बात करना बड़ा चिंताजनक है। राजपुर विधायक खजान दास द्वारा दिया गया,बयान कोई नई बात नहीं है।क्योंकि भारतीय जनता पार्टी शुरुआत से ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आरक्षण की विरोधी रही है,परंतु उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह एवं अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व विधायक राजकुमार के यह बयान बड़े ही चिंताजनक है।उन्होंने बताया कि यह दोनों प्रतिनिधि स्वयं अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विधानसभा क्षेत्रों से चुनकर आए हुए हैं।दर्शन लाल ने बताया कि वर्तमान अध्यक्ष प्रीतम सिंह अनुसूचित जाति एवं जनजाति विरोधी हैं।उन्होंने ये भी कहा कि प्रीतम सिंह एवं राजकुमार व्यक्तिगत तौर पर लिख कर दे दें कि वह अनुसूचित जाति एवं जनजाति की विधानसभा क्षेत्र से आजीवन कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे और ना ही कभी आरक्षण का लाभ लेंगे।उन्होंने कहा कि वह एक कांग्रेस पार्टी का कर्मठ सिपाही होने के नाते कहना चाहता हूं कि ऐसे बयानों से कांग्रेस पार्टी का आने वाले चुनाव में नुकसान ही होगा।