FeaturedUttarakhand News
कांग्रेस ने हैली सेवा के विरोध में जार्ज एवरेस्ट पर धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस ने हैली सेवा के विरोध में जार्ज एवरेस्ट पर धरना प्रदर्शन किया।
मसूरी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जार्ज एवरेस्ट जाकर पर्यटन को बढावा देने के लिए उत्तराखंड पर्यटन विभाग के सहयोग से चलाई जा रही हैली सेवा का प्रदर्शन कर विरोध किया।
पालिका सभासद जसबीर कौर के नेतृत्व में काग्रेस कार्यकर्ता जार्ज एवरेस्ट हैलीपैड पर गये व वहां धरना देने के साथ प्रदर्शन किया व नारेबाजी की। इस मौके पर पालिका सभासद जसबीर कौर ने कहा कि हैली सेवा का यहां कोई औचित्य नहीं है यह वाइल्ड लाइफ का क्षेत्र है व बर्ड वाचिंग के लिए लोग आते है। वहीं यह सेंसेटिव जोन में आता है ऐसे में जब हेलीकाप्टर चलेगा तो जानवर भाग जायेगें तब वन्य जंतु विहार कहां रह जायेगा। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता मेघ सिंह कंडारी ने कहाकि यह केवल लाभ कमाने के लिए किया गया है इसे तत्काल बंद किया जाय इसका कोई लाभ न स्थानीय लोगों को है न पर्यटन को है न जानवरों को है। यह पर्यटन विभाग ने प्राइवेट एजेंसी को लाभ पहुचाने के लिए दिया गया है। इस मौके पर सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, वसीम खान सहित स्थानीय ग्रामीण व लोग मौजूद रहे।
Related posts:
देहरादून,आज राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजान दास ने शिवाजी मार्ग में सीवर लाइन का उद्घटान किया...
घास काटने की मशीन से महिलाओं के जीवन में आया नया सवेरा सरकार से मिल रही सब्सिडी का उठाया फायदा
पतंजलि योगपीठ में 29वें संन्यास दिवस के द्वितीय संन्यास दीक्षा महोत्सव का केंद्रीय गृहमंत्री व मुख्य...